झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- स्वास्थ्य केेंद्र पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उरावं ने फर्जी जाति के आधार पर तमाम जांचों में संदिग्ध पाए जाने के बाद भी पद पर आसिन नगर परिषद अध्यक्ष से बारे में कहा कि यह अनुसूचित जनजाति पर अन्याय है। मैं राज्य शासन से बात करुंगा कि वे पहल करे एवं कोर्ट शीघ्र अपनी रोक हटाए पर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस पद का दुरुपयोग रोके। साथ ही उन्होंने इस मामले से संबंधित सारे दस्तावेज भी स्थानीय शासन से मांगे। हाइ-कोर्ट के आरक्षण आधारित पदोन्नति को निरस्त किए जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस हेतु सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हेतु मामला राज्य सरकार ने दर्ज करवाया है व इस मामले को संसद में कानून बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित जनजातियों हेतु विभिन्न योजनाएं यहां के ग्रामीणों तक पहुंच रही है या नहीं यह देखने के लिए मैं जिले के दौरे पर हूं। अअजा राष्ट्रीय अध्यक्ष उरावं शामिल हुए किसान सभा में अनुसूचित जन जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जिले के दौरे के दौरान थांदला पहुंचे जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र का निरीक्षण किया एवं ग्राम बोरडी में किसान सभा में शामिल हुए। किसान सभा में उरावं ने केेंद्र सरकार द्वारा अजजा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का बखान किया व उनके उचीत क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन दिए। सभा के दौरान विधवा पेंशन, मनरेगाा भुगतान एवं कियोस्क बैंकों से पूर्ण भुगतान प्राप्त न होने कि शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिसमें कांता कानजी द्वारा पेंशन भुगतान न प्राप्त होने की, मुन्ना कलसिंग एवं राधा मांगू द्वारा वालाखोरी द्वारा सेल्समैन विक्रम नायक द्वारा राशन एक माह छोड़ कर दिए जाने की शिकायत कि जिस उरावं ने उचित कार्रवाई करने हेतु जिला पंचायत सीइओ अनुराग चौधरी को आदेशित किया। अवसर पर एसडीएम आरएस मंडलोई, जनपद सीईओ पीसी वर्मा, एसडीओपी एनएस रावत, तहसीलदार राही समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।
Trending
- स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बड़ी खट्टाली में विभिन्न संस्थाओ पर ध्वजा रोहण किया गया
- स्वतंत्रता दिवस आम्बुआ क्षेत्र में धूम धाम से मनाया
- निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा मजदूर गिरकर घायल हुआ
- स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
- मोहर्रम के 40वें पर तिरंगे के रूप में बनाया ताजिया
- धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली
- शिक्षक के घर सुबह-सुबह हुई चोरी, नकदी सहित चाबियां चुरा ले गए
- स्वतंत्रता दिवस पर एकता ग्रुप ने किया झंडा वंदन
- ग्राम पंचायत सेजावाड़ा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत RE- KYC कैंप का आयोजन किया
- स्वतंत्रता दिवस से पहले पिटोल में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
Prev Post