श्रेष्ठ महिलाओं का शॉल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान
झाबुआ/मेघनगर
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पावर हाउस स्थित स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में एक विशेष समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया की धर्मपत्नि कल्पना भूरिया थी तथा विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया एवं पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया थी। अतिथियों एवं महिला पदाधिकारियों द्वारा मदर टेरेसा एवं इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक गंगा बाई बारिया का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। साथ ही सुश्री कलावती भूरिया को चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर प्रदेश व देश में झाबुआ जिले की महिलाओं का गौरव बढ़ाने पर प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से सायरा बानो ने एवं महिला जिला कांग्रेस की ओर से कलावती मेड़ा ने बारी-बारी से शाल एवं श्रीफल से सुश्री कलावती भूरिया का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कल्पना भूरिया ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भिर होना पड़ेगा, अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडऩा पडेगी जिसका हम सभी को मिल-जुल कर संघर्षरत रह कर मुकाबला करना होगा। नारियो में अपिरिमित शक्ति एवं क्षमता विद्यमान है। व्यवहारिक जगत के सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अनेक किर्तीमान स्थापित किए है।
एकजुट हुई महिलाएं
मेघनगर। वसुधा विकास संस्थान, मेघनगर के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत चैनपुरा के अन्तर्गत आने वाले गांव जरात में महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40-45 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दी और एक अनोखे ढंग से महिला दिवस का आयोजन किया गया। महिला दिवस पर आयोजित इस पूरी बैठक की अध्यक्षता गांव की महिला भुंडी बाई डोडियार के माध्यम से की गई। कार्यक्रम की शुरूआत भीली भाषा में महिलाओं द्वारा गाए गए गीत से हुई। महिला दिवस कार्यक्रम को आगे बढाते हुए वसुधा विकास संस्थान की स्वसेवी कार्यकर्ता पुष्पा गणावा, मीना सिसोदिया ने बैठक में उपस्थित aमहिलाओं को महिला संबंधी विभिन्न योजनाओं की दी और महिला हिंसा एवं महिला उत्पीडऩ से बचने के उपाये बताये एवं महिला हिंसा होने की दषा में महिलाओं को क्या करना चाहिए इस संबंध में महिलाओं से चर्चा की। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित यह संपूर्ण कार्यक्रम वसुधा विकास संस्थान के कॉर्डिनेटर अरूण कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली