अंतर्राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में पदक जीतने पर कलेक्टर ने किया खिलाडिय़ों का सम्मान

May

8 झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रशासन खेलों के विकास में कार्य कर रहा हैं, शासन प्रशासन के जो भी संसाधन है उनका खेलों के लिए पूरा उपयोग हो तभी जाकर हम अच्छे खिलाड़ी निखार सकते हैं, हर विभाग अपने अपने अलग अलग खेल खिला रहा है। हमें आवश्यकता है कि सम्मिलित प्रयास एक दिशा में हो अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेटलावद क्षेत्र की प्रतिभाओं ने जो नाम कमाया है उसके लिए उन्हें बधाई देते है। साथ ही खेलों में हमारे प्रदेश आगे बढ़ रहा है, जिसमें हमारा जिला भी आगे बढ़ रहा है। हम चाहते है खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए हर वर्ष जिला स्तर पर एक बडा सम्मान समारोह आयोजित किया जाए, जिससे बच्चों को उत्साह बढ़ेगा। उक्त बार जूडे-करातेे एसोसिएशन द्वारा सोमवार रात्रि में आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कही। गोवा में अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में बच्चों ने पदक प्राप्त किए थे उनका सम्मान किया गया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बताया कि 29 अगस्त को जिला स्तर पर एक विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभावान खिलाडिय़ों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक निर्मला भूरिया ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाएं तो बहुत उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जिस प्रकार जूड़े-कराते में पेटलावद का नाम रोशन किया है वैसे ही अन्य खेलों में भी क्षेत्र का नाम आगे बढ़े। प्रदेश सरकार खेलों के विकास में अग्रसर है। इस मौके पर एसोसिएशन के निवृत्तमान अध्यक्ष आकाश चौहान ने कहा कि सर्वप्रथम अपने देश के लिए खेलों, फिर प्रदेश के लिए, फिर संभाग के लिए,फिर जिले के लिए, फिर नगर के लिए उसमें से कुछ बच जाए तो अपने लिए खेलों तक खेलों के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना भी जागृत हो, खेल को खेल भावना से खेलना और आगे बढऩा चाहिए। इस असवर चौहान ने नवीन अध्यक्ष की घोषणा भी की जिसके लिए मुकेश सोनी को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया।
इन खिलाडिय़ों ने जीते गोल्ड-रजत व कास्य पदक-
गोवा में आयोजित फस्ट ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशीप में नगर के 6 खिलाडिय़ों ने भाग ले कर पदक प्राप्त किए थे, जिनका सम्मान किया गया उनमें दिव्यांश वैरागी स्वर्ण पदक, स्मृति व्यास रजत पदक, हर्षित सतोगिया रजत व कास्य पदक, अक्षय प्रजापत कास्य पदक और मानव परमार पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल विजेता रहे है। इन सभी का सम्मान किया गया। साथ ही कोच आशीष बाविस्कर का भी सम्मान कलेक्टर सक्सेना और विधायक भूरिया ने किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकुट चौहान, महेंद्र अग्रवाल, संस्था के सचिव नरेंद्र पडिय़ार, सदस्य मनीष पटवा,हेमंत भट्ट,अनोखीलाल मेहता, मनोहर भटेवरा, प्रकाश मुलेवा,अवध बिहारी दातरे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिपेश गुप्ता ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन नरेंद्र पडियार ने माना।