अंतर्राज्जीय कुख्यात डकैत एवं कोरोना पॉजिटिव बंदी के रूप में जेल से फरार दीपा मचार गिरफ्तार

0

दिनेश वर्मा, झाबुआ
झाबुआ पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्जीय कुख्यात डकैत दीपा मचार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह दीपा मचार विगत 20 सिंतबर 2020 को जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव में आने के बाद अस्थाई जेल से 22 सितंबर की शाम 6.30 बजे चकमा देकर फरार हो गया था। इसके पूर्व भी दीपा पुलिस हिरासत से भाग चुका है। दीपा के पीछे पुलिस लगातार लगी हुई थी और फरार होने के बाद दीपा मचार ने मादक पदार्थों की तस्करी का काम शुरू कर दिया था। एसपी आशुतोष गुप्ता ने आज कंट्रोल रूम में आयोजित पुलिस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि झाबुआ कल्याणपुरा रोड पर कल्याणपुरा की ओर से एक व्यक्ति काले रंग की बिना नंबर की बाइक पर तीन बोरों में अवैध मादक पदार्थ भरकर झाबुआ की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई और संबंधित व्यक्ति को धरदबोचा। उस व्यक्ति की पहचान कुख्यात डकैत दिपेश उर्फ दीपा मचार निवासी बेड़ावली थाना मेघनगर के रूप में हुई, जो कि कोरोना काल में जेल से भागा हुआ था। तलाशी लेने पर उसके पास से 500 रुपए नकद एक 12बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा बाइक पर बंधे बोरों में से डोडा चूरा होना पाया गया, जिसका वजन 60 किलो 400 ग्राम था। झाबुआ कोतवाली पर दीपा मचार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तथा आम्र्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी गुप्ता ने बताया कि दीपा मचार के खिलाफ एमपी एवं गुजरात राज्य में कुल 30 अपराध दर्ज है तथा दीपा 30 हजार रुपए का इनामी बदमाश घोषित था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.