अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेंद्र राठोड की रिपोर्ट
गुरूवार रात 9 से 12 बजे के बीच अलीराजपुर जिले में सोंडवा एवं उदयगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या की तीन जघन्य वारदातें हुई है। पहली वारदात सोंडवा थाना क्षेत्र के सोंडवा मुख्यालय पर हुई जहां गुलवट गांव के सरपंच मानीया भाई की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने आवास पर ही खाना खा रहे थे। गोली मारने के बाद हत्यारा भाग निकला तथा पुलिस की गिरफ्त में प्रयासों के बावजूद भी नहीं आया। घटना क सूचना मिलते ही अलीराजपुर एसपी कुमार सौरभ भी मौके पर पहुंचे ओर सर्चिंग शुरू करवाई। बताया गया है कि मानीया भाई गुलवट में बीजेपी कोटे से पहली बार सरपंच बने थे और रंजीश के चलते ही वे सोंडवा में परिवार के साथ निवास करते थे। सोंडवा थाने पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी की तलाश जारी है।
खांभा गांव में भी हत्या
गुरूवार रात को ही 10 बजे के करीब गोपालसिंह नामक एक व्यक्ति की जमीन विवाद में गांव के ही रायमल नामक व्यक्ति ने पत्थर मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रायमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भतीजे ने चाचा की हत्या की
उदयगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवगढ़ गांव में बीती रात एक जमीन विवाद में भूरसिंह नामक एक युवक ने अपने 50 वर्षीय चाचा ईडा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया। आज सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब उदयगढ़ थाना इंचार्ज एम टोपो मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश में दबिश देना शुरू की। एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि तीनों मामलों के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया