झाबुआ। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सीएम हेल्पलाइन में कोई भी प्रकरण लेवल -4 पर नहीं जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन की साइट पर प्रतिदिन लाॅगिन कर देखे जैसे ही प्रकरण आये उसका लेवल वन पर ही निराकरण करे। उक्त निर्देश समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनुराग चोधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई जनशिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
समग्र पोर्टल पर डुलीकेशन करवाए
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि राशन की दुकान से राशन वितरण के लिए समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवार की समग्र आईडी का डुप्लीकेशन हुआ है। इससे जिले में समग्र आई डी संख्या जिले की जनसंख्या से अधिक प्रदर्शित हो रही है। अपात्र परिवारो को हटाने के लिए डिडूप्लीकेशन करवाये पात्र परिवारों को ही राशन दिया जाये। डुप्लीकेशन का कार्य पंचायत स्तर से होना है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश जारी कर 15 दिवस में कार्यवाही पूर्ण करवाये।
पेंशन का वितरण करवाये
ग्रामीण क्षेत्रों में चोपाल के दौरान यह बात ध्यान में आई है कि सामाजिक सुरक्षा वृद्धा अवस्था एवं अन्य पेंशन योजना की राशि के वितरण में परेशानी आ रही है। लोगो को छोटी छोटी राशि लेने के लिए परेशान होना पड़ता है। जनपद द्वारा हितग्राही के खाते में राशि डाल दी जाती है किन्तु कियोस्क सेन्टर से थम्बइम्प्रेशन नहीं आ पाने की वजह से हितग्राही को भुगतान नहीं किया जाता है। इस वजह से हितग्राही बैंक के चक्कर लगाकर परेशान होते है। इसके लिए एलडीएम यह सुनिश्चित करे कि कियोस्क सेन्टर के प्रतिनिधि का हर ग्राम पंचायत में उपस्थिति का दिन नियत कर पेंशनरों को गाॅव में ही पेंशन का भुगतान हो जाये।
टी.एल में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन कटेगा
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने 28 दिसम्बर की टी एल में बगैर अनुमति के अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कोषालय अधिकारी को दिये। अगले सप्ताह जिन जिला अधिकारियों द्वारा आवंटित पंचायत में 40 शोचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं किया जाएगा उनका दिसम्बर माह का वेतन रोकने के निर्देश भी कोषालय अधिकारी को दिये।
Trending
- त्रि दिवसीय तप अभिनंदन महोत्सव के तीसरे मुख्य दिन तपस्वियों की शोभायात्रा निकाली, किया बहुमान
- छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका 24 घंटे छात्रावास में ही निवास करें
- नाले पर कर रहे निर्माण, पानी की निकासी नहीं होने से घरों और सड़क पर फूट रही पानी की झिरी, एसडीएम बोले-जांच कराएंगे
- दिन दहाड़े बाइक चोरी करते सीसी टीवी में कैद हुआ चोर
- तीन दिवसीय तेजोत्सव का तेजाजी मंदिर थांदला पर होगा भव्य आयोजन
- जीएनडी गोल्ड कंपनी के नाम पर खाता खोलने वाले लोगों की कलेक्टर से की शिकायत
- तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरी
- श्री राम कथा में मना भगवान का जन्मोत्सव, बुधवार को होगी खाटू श्याम की भजन संध्या
- तालाब में डूबने से किशोर की मौत
- मतदान दलों का पंचायत वार रेंडमाइजेशन हुआ एवं मतदान केंद्रों का भ्रमण किया
Next Post