सांवलिया धाम पर पंडित कमल किशोरजी नागर की विशाल भागवत कथा आज से

- Advertisement -

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाड़ा
कट्ठीवाड़ा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी धूलचन्द पूनमचन्द राठौड़ के सहयोग से भव्य भागवत कथा का आयोजन 20 से 26 तक सांवरिया धाम पर होगा। मालवा के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित कमल किशोरजी नागर के द्वारा किए जाने वाले भागवत कथा के आयोजन को लेकर कट्ठीवाडा समेत आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु में उत्साह बना हुआ है। धुलचन्द राठौड़ द्वारा परम पूज्य गुरुदेव की कथा को लेकर वर्षों से इंतजार कर रहे थे, और यह मौका आज 20 मई को आ ही गया। विशाल भागवत कथा के लिए तैयारी 20 दिन पूर्व की गई। श्रीमद् भागवत कथा समिति द्वारा इस भागवत कथा मे आने वाले श्रोताओं के लिए 15 हजार स्क्वेयर फीट के विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है जिसमे हजारों श्रोता बैठकर कथा का श्रवण कर सकेंगे। इसके साथ ही सावलिया धाम पर 10 हजार स्क्वेयर फीट में भोजन शाला का निर्माण किया गया है जिसमें हजारों धर्मावलंबी एक साथ बैठकर भोजन का आनंद ले सकेंगे। इस अवसर पर धुलचन्द राठौड़ एव समिति के सदस्यों द्वारा बताया कि नगर में भी काफी उत्साह है। कथा के प्रथम यानी आज सोमवार को सुबह 10 विशाल कलश यात्रा गायत्री मन्दिर से नगर मे निकाली जाएगी जिसमे पूरे नगर में स्वागत द्वार तैयार किए गये है जहां पर शोभायात्रा का नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही कथा में 23 मई को कृष्ण जन्मोत्सव, 25 मई को गोवर्धन पूजा एवं 26 मई को रुकमणी विवाह के आयोजन के साथ ही कथा का समापन भी होगा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमति लेकर अलीराजपुर जिले में माइक से प्रचार किया गया है ओर अन्य जगहों पर सोशल मीडिया के माध्यम से इस विशाल आयोजन का प्रचार किया है। पंडित कमल किशोर जी नागर कि इसी मैदान पर दूसरी बार कथा का वाचन करेंगे। इससे पहले वर्ष 2002 मे गुरु देव द्वारा भागवत कथा का वाचन किया गया था तब धुलचन्द राठौड़ यजमान बने थे ओर अब आज से से शुरू हो रही इस विशाल भागवत कथा के आयोजक है।
)