सतीश पैंदाम के खिलाफ हिंदू युवा जनजाति संगठन ने सोंपा ज्ञापन ; की कारवाई की मांग

0

अलीराजपुर Live डेस्क हिंदू युवा जनजाति संगठन ने आज अलीराजपुर पुलिस कोतवाली पहुंचकर बिरसा ब्रिगेड प्रमुख सतीश पैंदाम पर कारवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोंपा है ।ज्ञापन मे सतीश पैंदाम पर अलीराजपुर जिले को बदनाम करने संबंधी तथ्य रखने के आरोप लगाऐ गये है ज्ञापन मे आरोप लगाया गया है कि झाबुआ लाइव को इंटरव्यू देते समय सतीश पैंदाम ने यह बात कही कि आदिवासियों की स्थिति बेहद खराब है ओर अलीराजपुर जिले मे तो लड़कियों को बेचा जा रहा है।ज्ञापन मे कहा गया है कि सतीश पैंदाम ने ऐसा बोलकर आदिवासियो का अपमान किया है जबकि आदिवासी समाज हमेशा अपनी बहन बेटियों को मान सम्मान देता आया है ओर अलीराजपुर जिले का लिंगानुपात के आंकड़े भी साबित करते है कि लड़कियां यहा सम्मान पाती है ज्ञापन मे सतीश पैंदाम पर कानूनी कारवाई की मांग की गयी है ज्ञापन सोंपने वालो मे जिला प्रमूख दिलीप चोहान ; प्रदीप तोमर ; अनिल परमार ; सुरेश डावर ; सुनील , सचिन एंव सुरेश मंडलोई शामिल है ।

With input जितेंद्र वाणी

Leave A Reply

Your email address will not be published.