झाबुआ । पूरे संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी निर्मला भूरिया को प्रचण्ड विजयश्री दिलाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान का दोरे है। मुख्यमंत्री द्वारा मतदाताओ से अपील की जा रही है कि अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए सिर्फ भाजपा प्रत्याशी को ही वोट देकर इस अंचल के विकास के लिए योग्य जनप्रतिनिधि का चयन 17 नवम्बर को मुख्यमंत्री 11.30 बजे सैलाना, दोपहर 12.30 बजे पिटोल में, 1.30 बजे थांदला में, दोपहर 2.30 बजे जोबट विधानसभा के आमखूंट, 3.30 बजे ालीराजपुर विधानसभा के छकतला में तथा सायं 4.30 बजे पेटलावद में जनसभा को संबोधित करंेगे । मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम पेटलावद में करेगें ।18 नवम्बर को चोहान प्रातः 11 बजे झाबुआ विधानसभा के बोरी में, 12.30 बजे जोबट विधान सभा के बलेडी में, 1.30 बजे पेटलावद विधानसभा के सारंगी में, 2.30 बजे सैलाना विधानसभा के बजरंगगढ में, 3.30 बजे रतलाम मुन्दडी मे तथा सायंकाल 4.15 बजे बिलपांक मे चुनावी सभा को संबोधित करेगें । सायंकाल 5 बजे मुख्यमंत्री का रतलाम हवाई पट्टी पर आगमन होगा और 5.30 बजे से रतलाम नगर में रोड शो के पष्चात रतलाम में जंगी चुनावी सभा को संबोधित करेगें । मुख्यमंत्री रात्री विश्राम रतलाम में करेंगे ।19 नवम्बर को मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बांगराद में, 12.15 दोपहर को झाबुआ विधानसभा के कुंदनपुर में, दोपहर 1 बजे आलीराजपुर में तथा 2 बजे पेटलावद विधानसभा के जामली में चुनावीसभा को संबोधित करेंगे।
Trending
- जिले की प्रभारी मंत्री भूरिया ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा
- गगन पाल मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोनीत, कांग्रेस पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
- ककराना में घाट निर्माण के लिए मंडल अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र सौंपा
- पिटोल में उत्साह पूर्वक निकाली तिरंगा यात्रा
- हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा रैली निकाली गई
- वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड़ की 386 जयंती पर निकाली शोभायात्रा
- अवैध गोवंश परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार
- मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत
- डायल 100 सेवा ने जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया