शासकीय उचित मूल्य दुकान का सेल्समैन की मनमानी से ग्रामीण परेशान, नहीं मिल रहा अनाज

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबड़ी का शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन खेलसिंह डामोर अपनी मर्जी के मुताबिक शासकीय दुकान चला रहा है, मसलन जब गांव में किसी के यहां शादी या अन्य प्रोग्राम होते हैं तो वह शासकी उचित मूल्य की दुकान बंद रखता है। गौरतलब है कि इस ग्राम में राशनकार्ड धारक करीब एक हजार के करीब है जो अनाज के लिए भटकते नजर आते हैं क्योंकि सेल्समैन जब चाहे इस दुकान को बंद रखता है और ग्रामीण अनाज प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन आते हैं और दिनभर इंतजार करते रहते हैं। इस उचित मूल्य की दुकान में ग्राम लिमखोदरा, धांधलपुरा छोटा, खरडूबड़ी, खरडूछोटी, समेत करीब सात फलिये आते हैं और सैकड़ों राशनकार्ड धारक अपना राशन के लिए भटकते हैं, और कुछ ग्रामीण तो सेल्समैन के घर जाकर राशन पर्ची लाते हैं। लेकिन अनाज नहीं मिलता है और सेल्समैन द्वारा यह कह दिया जाता है कि अनाज खत्म हो गया। सोसायटी प्रभारी मैनेजर मांगीलाल चोपड़ा से जब इस बात की जानकारी चाही गई तो उन्होंने कोई जवाब तक देना उचित नहीं समझा। अब बेचारे ग्रामीण सेल्समैन की रंगदारी से परेशान है और शासकीय अनाज नहीं मिलने पर वह बाजारों से महंगा अनाज खरीद रहे हैं और उनका अनाज शासकीय दुकान से न जाने कहां जा रहा है। अब जिम्मेदार प्रशासनिक अमले व उनके अधिकारियों को चाहिए कि गरीबों का खाद्यान्न सही समय पर शासकीय दुकानों पर उपलब्ध हो, अन्यथा गरीब ग्रामीणों की परेशानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
)