व्यापारियों पर जबरन लाठीचार्ज करने पर थाना प्रभारी व पुलिस अमले पर कार्रवाई हेतु सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
16 अप्रैल शाम 6 बजे जिला प्रशासन के आदेश अनुसार पूरे जिले में 10 दिनों का लॉक डाउन है। लॉकडाउन को लागू करवाने हेतु पुलिस बल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर बंद को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसे में नगर के कुछ व्यापारियों के साथ थाना प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा बर्बरता की गई। इस तरह की शिकायत व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर की। व्यापारियों का कहना है कि निर्धारित समय पर उनके द्वारा ठेला व्यापार बंद कर अपने निर्धारित स्थान की ओर जाते समय थाना प्रभारी अनिल बामणिया एवं उनके बल द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जिस दौरान व्यापारियों को गंभीर चोटें भी आई, सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से इस लॉक डाउन का समर्थन किया था परंतु पुलिस बल द्वारा व्यापारियों के साथ उस वक्त मारपीट की गई जब वे दुकाने बंद कर अपने घर जा रहे थे, जो कि निंदनीय है। सकल व्यापारी संघ, भारतीय किसान संघ एवं फल-फ्रुट विक्रेता संघ द्वारा निंदा करते हुए थाना प्रभारी व दोषी पुलिस कर्मियों को जल्द ही हटाए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। अवसर पर जिला किसान संघ अध्यक्ष जीवन लाल पाटीदार, शांतिलाल सोलंकी, विपिन नागर, भीमा वर्मा, प्रणव परमार सहित पीडि़त व्यापारी गण उपस्थित रहे।