झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
विगत दिनों राजस्थान हाईक¨र्ट द्वारा संथारा समाधी जैसी पावन पवित्र अंतिम आराधना क¨ आत्म हत्या का रूप देकर इस पवित्र आराधना क¨ प्रतिबंधित करने के विवादीत फैसले से संपूर्ण जैन जगत में आक्र¨श व्याप्त है। उक्त फैसले के विर¨ध स्वरूप देश मे जैन समाज 24 अगस्त क¨ धर्म बचाओ आन्द¨लन के तहत अपना विर¨ध शासन के समक्ष दर्ज करवाएगा। इसी तारतम्य मे शुक्रवार रात्रि राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर मे सकल जैन श्रीसंघ की एक सामान्य बैठक का आय¨जन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से 24 अगस्त स¨मवार क¨ आधे दिन अपना व्यवसाय बंद रखने व मोन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। स¨मवार क¨ प्रातः 10 बजे मोन जुलूस राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर से प्रारंभ ह¨कर नगर के प्रमुख मागर्¨ से ह¨ता हुआ महावीर भवन पहुंचेगा जहां पर सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी क¨ सोंपा जाएगा। मोन जुलूस मे नगर के समस्त जैन श्रावक श्राविकांए भाग लेंगे। वही स्कूली बच्चें भी स्कूल न जाकर जुलूस मे शामिल होंगे।
ओर भी हुए निर्णय:- बैठक के दोरान सर्वानुमति से सुरेशचंद्र जैन क¨ सकल जैन श्रीसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही 15 सदस्यो की कमेटी भी बनाई गई।वंही सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान मे वर्ष भर में कई गतिविधियां संचालित करने के साथ महावीर जयंती व गुड़ी पड़वा पर सकल जैन श्रीसंघ के स्वामी वात्सल्य का आय¨जन करने का भी निर्णय किया गया।
Trending
- शासन के निर्देशानुसार तुलाई केंद्र बदलने को लेकर झाबुआ से वेयर हाउस प्रभारी डोमनिक भूरिया तुलाईं केंद्र का निरीक्षण पर पहुंचे
- “सब के राम सब में राम” कार्यक्रम को लेकर मोहल्ले मोहल्ले की जा रही बैठक…
- मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
- आदिवासियों की जमीन छिनने के वायरल मैसेज पर खनिज विभाग ने कार्यवाही
- ‘एक सप्ताह देश के नाम’ संकल्प के साथ महाराष्ट्र के 300 चिकित्सकों का दल झाबुआ जिले में देगा अपनी सेवाएं
- नव वर्ष के प्रथम दिन जापान से पधारे पुण्य सम्राट गुरूदेव श्रीमद विजय जयंत सेन सूरीश्वर के अनन्य भक्त
- हिंदू सनातन धर्म के नव संवत्सर के अवसर पर संघ द्वारा आयोजन संपन्न
- आरईएस विभाग का कारनामा, 40.32 लाख की लागत के निस्तार तालाब का निर्माण ठेकेदार से करवाया
- ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक आरोपी पर पहले भी दर्ज है प्रकरण
- वैश्य महासम्मेलन ने नववर्ष, गुड़ी पड़वा मनाया गया
Prev Post
Next Post