झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
विगत दिनों राजस्थान हाईक¨र्ट द्वारा संथारा समाधी जैसी पावन पवित्र अंतिम आराधना क¨ आत्म हत्या का रूप देकर इस पवित्र आराधना क¨ प्रतिबंधित करने के विवादीत फैसले से संपूर्ण जैन जगत में आक्र¨श व्याप्त है। उक्त फैसले के विर¨ध स्वरूप देश मे जैन समाज 24 अगस्त क¨ धर्म बचाओ आन्द¨लन के तहत अपना विर¨ध शासन के समक्ष दर्ज करवाएगा। इसी तारतम्य मे शुक्रवार रात्रि राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर मे सकल जैन श्रीसंघ की एक सामान्य बैठक का आय¨जन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से 24 अगस्त स¨मवार क¨ आधे दिन अपना व्यवसाय बंद रखने व मोन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। स¨मवार क¨ प्रातः 10 बजे मोन जुलूस राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर से प्रारंभ ह¨कर नगर के प्रमुख मागर्¨ से ह¨ता हुआ महावीर भवन पहुंचेगा जहां पर सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी क¨ सोंपा जाएगा। मोन जुलूस मे नगर के समस्त जैन श्रावक श्राविकांए भाग लेंगे। वही स्कूली बच्चें भी स्कूल न जाकर जुलूस मे शामिल होंगे।
ओर भी हुए निर्णय:- बैठक के दोरान सर्वानुमति से सुरेशचंद्र जैन क¨ सकल जैन श्रीसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही 15 सदस्यो की कमेटी भी बनाई गई।वंही सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान मे वर्ष भर में कई गतिविधियां संचालित करने के साथ महावीर जयंती व गुड़ी पड़वा पर सकल जैन श्रीसंघ के स्वामी वात्सल्य का आय¨जन करने का भी निर्णय किया गया।
Trending
- गायत्री प्रज्ञापीठ छकतला पर गायत्री मंत्र का अखंड जाप किया
- वाहनों पर पत्थर मारकर तोडफोड करने वाली शिवा गैंग -11 पर पेटलावद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- पीएमश्री कन्या हाईस्कूल की छात्राओं ने शिव मंदिर परिसर में किया पौधारोपण
- गुरु के बताए मार्ग पर चलें, सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एसएल देवड़ा
- नवचेतना विस्तार केन्द्र में गुरु पूर्णिमा पर यज्ञ, आरती का आयोजन किया
- शिशु मंदिर में आचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव
- कैबिनेट मंत्री चौहान की पहल से बनेंगे हाईटेक जनपद पंचायत भवन
- घर में सो रहे परिवार पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, परिवार की आंखों के सामने लूट की वारदात को अंजाम दिया
- दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत
- एसडीएम ने छकतला में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा
Prev Post
Next Post