झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
विगत दिनों राजस्थान हाईक¨र्ट द्वारा संथारा समाधी जैसी पावन पवित्र अंतिम आराधना क¨ आत्म हत्या का रूप देकर इस पवित्र आराधना क¨ प्रतिबंधित करने के विवादीत फैसले से संपूर्ण जैन जगत में आक्र¨श व्याप्त है। उक्त फैसले के विर¨ध स्वरूप देश मे जैन समाज 24 अगस्त क¨ धर्म बचाओ आन्द¨लन के तहत अपना विर¨ध शासन के समक्ष दर्ज करवाएगा। इसी तारतम्य मे शुक्रवार रात्रि राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर मे सकल जैन श्रीसंघ की एक सामान्य बैठक का आय¨जन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से 24 अगस्त स¨मवार क¨ आधे दिन अपना व्यवसाय बंद रखने व मोन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। स¨मवार क¨ प्रातः 10 बजे मोन जुलूस राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर से प्रारंभ ह¨कर नगर के प्रमुख मागर्¨ से ह¨ता हुआ महावीर भवन पहुंचेगा जहां पर सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी क¨ सोंपा जाएगा। मोन जुलूस मे नगर के समस्त जैन श्रावक श्राविकांए भाग लेंगे। वही स्कूली बच्चें भी स्कूल न जाकर जुलूस मे शामिल होंगे।
ओर भी हुए निर्णय:- बैठक के दोरान सर्वानुमति से सुरेशचंद्र जैन क¨ सकल जैन श्रीसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही 15 सदस्यो की कमेटी भी बनाई गई।वंही सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान मे वर्ष भर में कई गतिविधियां संचालित करने के साथ महावीर जयंती व गुड़ी पड़वा पर सकल जैन श्रीसंघ के स्वामी वात्सल्य का आय¨जन करने का भी निर्णय किया गया।
Trending
- आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी ग्राम सातसेरा से पकड़ी अवैध शराब
- ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकार दी
- पेटलावद में VHP दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
Prev Post
Next Post