विद्यार्थियों ने ज्ञापन सोपकर बताई समस्या

- Advertisement -

4 5प्रदेश सरकार एक और विद्यार्थियों की शिक्षा पर जोर तो दे रही है लेकिन में अध्ययनरत हैं, उन्हें सुविधा देने में असमर्थ साबित हो रही है जो विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं वे काफी अभाव में है। उन्हे ना तो बैठने के लिए विद्यालय में पर्याप्त कमरे मुहैया हो रहे है। और ना ही पूरे शिक्षक मिल पा रहें है। एसे ही एक समस्याग्रस्त स्कूल रातीतलाई जो कि जिला मुख्यालय पर है के विद्यार्थियों ने भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कों सोंपा। जिसमें विद्याथियों ने अपनी समस्या बताई। एसडीएम ने शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया।