नगर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सास्कृतिक कार्यक्रम व खेल गतिविधियों सहित मनाए गये वार्षिकोत्सव का समापन समहारोह क्षेत्रीय विधायक माननीय कलसिंह भाबर के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ पुरूषोत्तम प्रजापति की अध्यक्षता एवं मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, जनपद उपाध्यक्ष नरवरंिसह हाड़ा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत संस्था की बालिकाओं ने माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के साथ किया। भाबर ने इस अवसर पर संस्था प्राचार्य जीएस देवहरे द्वारा संस्था के वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत मांगों में बाउंड्री वाॅल, प्रयोगशाला कक्ष, जीर्णशीर्ण भवनों के स्थान पर 4 नवीन कक्षों के निर्माण की घोषणा की। जिसमें गणित व विज्ञान तथा कृषि संकाय की बालिकाओं को विशेष लाभ मिल सकेगा। श्री भाबर ने छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण हेतु विशेष प्रयास करने हेतु भी प्रेरित किया। प्रजापति द्वारा उद्बोधन में सरस्वती माता की प्रतिमा की स्थापना हेतु बसंत पंचमी की तिथि निश्चित की गई है, साथ ही स्कूल स्टाफ, छात्राएं व उनके पालक तथा अतिथियों के लिये भोजन की व्यवस्था प्रजापती द्वारा की जाएगी। मेहता द्वारा खेलों में असफल खिलाड़ियों को पुनः नए जोश व उत्साह से तैयारी करने हेतु प्रेरित किया। खेल गतिविधियों की उपलब्धि के संबंध में पीटीआई. जोसफ मावी ने बताया कि जिला स्तरीय विभागीय प्रतियोगिता एवं खेल एवं युवा कल्याण ओपन महिला 25 वर्ष की आयु में एथेलेटिक्स में 800 मीटर में प्रथम, कबड्डी में द्वितीय, खो-खो में तृतीय जिला स्तर पर स्थान प्राप्त किया। जिस पर खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा विजेता खिलाड़ियों को खेल किट समापन समारोह के दोरान प्रदाय की गयी व प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में जमा की जायेगी, साथ ही विभागीय खेल गतिविधियों में संस्था की छात्राएं संभाग स्तरीय कबड्डी, खो-खो में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व षिक्षिका प्रेमलता मारू एवं खंड स्तोत्र समन्वयक निर्मल त्रिपाठी, उपस्थित थे। संचालन मोहम्मद फिरोज खान ने किया तथा आभार आयोजन के मुख्य परामर्षदाता के.एल.सांकला ने माना।
Trending
- प्रशासन की सख्ती: छकतला में छापे मारकर एक्सपायरी सामान जब्त, राशन दुकानों की भी जांच
- अणु पब्लिक स्कूल के छात्र ने U-17 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
- शासकीय उमावि नौगांवा में मातृधरा अभियान के तहत किया पौधारोपण
- ज्योति कलश रथ यात्रा का बिछोली के गायत्री परिजनों और ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज से किया स्वागत
- पुलिस ने चलाया नशामुक्ति अभियान, थाना प्रभारी ने बताए नशे के दुष्परिणाम
- संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में शपथ समारोह का आयोजन किया गया
- कलेक्टर और एसपी ने पौधारोपण किया, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- विशेष ग्राम सभा में सरपंच-सचिव ने वन टु वन चर्चा कर लोगों की परेशानी सुनी
- नशा मुक्ति पर उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी तिरोले ने दी बच्चों को समझाईश
- “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान बना बच्चों की आवाज़, आलीराजपुर में पुलिस-छात्र संवाद हुआ
Next Post