रेलवे ने ही अंतिम समय मे खतरे मे डाल दी 500 यात्रीयों की जान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ “दाहोद रेलवे स्टेशन से बुरहानुद्दीन जादलीवाला की ” एक्सक्लूसीव रिपोट॔ ॥

 

दुनिया का सबसे बडा रेलवे नेटवक॔ ओर सबसे ज्यादा यात्रीयों को प्रतिदिन ढोने का दावा करने वाली भारतीय रेल अपने यात्रीयों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है इसकी बानगी अब से थोडी ही देर पहले गुजरात के दाहोद रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली जब ” दाहोद-उज्जैन’ मेमू रेलगाडी का अंतिम वक्त मे प्लेटफाम॔ बदल दिया गया..जिससे अचानक यात्रीयों मे भारी अफरा तफरी मच गई करीब 500 यात्रीयों को इस आकस्मिक प्लेटफाम॔ बदलाव से परेशान होना पडा..हमारे थांदला रोड संवाददाता “बुरहानुद्दीन जादलीवाला” जो खुद प्लेटफाम॔ पर इसी मेमू के इंतजार मे थे उन्होंने इस अफरा तफरी ओर रेलवे की लापरवाही को अपने कैमरे मे वीडियो के रुप मे कैद किया । हमारे संवाददाता ने बताया कि तय सुचना के अनुसार इस गाडी को प्लेटफाम॔ नंबर 1 पर आना था लेकिन अचानक प्लेटफाम॔ नंबर 3 पर इस गाडी के आने का अनाऊंस कर दिया गया ओर उसके बाद अफरा तफरी मच गई । सबसे बडा सवाल यह कि अगर यात्रीओ के द्वारा अचानक कम समय मे प्लेटफाम॔ बदलने के लिऐ पटरियो का ही इस्तेमाल किया गया ओर अगर इस दोरान प्लेटफाम॔ नंबर 2 की लाइन पर कोई गाडी अचानक आ जाती तो क्या होता..?