पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट।
11 दिनों तक 13 से 23 तक चले रात्रिकालीन टेनीस बाल टूर्नामेंट राजस्थान, गुजरात, एवं मध्यप्रदेश मे निवासरत लबाना समाज की 60 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे प्रथम राउंड मे 30 टीमें बहार हो गई। इसमे 4 टीमें सेमीफायनल तक पहुची इस आयोजन मे शुद्ध रूप से केवल लबाना समाज के खिलाडीयों को ही प्रवेष दिया गया था एवं इस अयोजन मे आर्थिक सहयोग भी केवल मध्यप्रदेष के लबाना समाज से लिया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लबाना समाज के खिलाडियों की प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें ऊंचे प्लेटफार्म तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम को पिटोल, कालिया, भीमफलिया के तीनों गांवों ने सामुहिक रूप् से किया था इस आयोजन मे प्रथम इनाम राशि 31 हजार रुपए एवं ट्राफी बदनसिंह नायक अपने स्व. पुत्र हिमांशु बडदवाल की स्मृति मे दिया एवं द्वितीय पुरस्कार 16 हजार एवं ट्राफी भागीरथ सरताना के पुत्र हर्षवर्धन की स्मृति मे दियें इसके बाद बेस्ट बालर 3300 एवं ट्राफी, बेस्ट मेन 3300 का पुरस्कार सोहन कुण्डल ने दिए। मेन आॅफ द मेच एंव टूर्नामेंट का पुरस्कार बाबुलाल बडदवाल 1100 रुपए एवं ट्ाफी इस आयोजन मे 4 टीमे सेमीफाइनल एक मे हर एक सफर काफी रोमांचक रहा प्रथम सेमीफाइनल आर्यन सज्जनगढ विरूद्ध बोरखेडा गुजरात, द्वितीय सेमीफाइनल स्टार इलेवन विरुद्ध घोसलिया ने खेला। पहले सेमीफायनल मे आर्यन ने बोरखेडा को दुसरा स्टार इलेवन घोसलिया को हरा कर विजय रही। फायनल आर्यन सज्जनगढ तथा स्टार इलेवन के बीच रहा जिसमे स्टार इलेवन विजय रहा। इस मैच को देखने के लिए राजस्थान, गूुतरात, एवं मध्यप्रदेश के 1 हजार लोग पधारे थे यह आयोजन 11 दिवस निष्पक्ष एवं र्निविवाद रहा। इस आयोजन कि विशेषता यह थी इसमें अम्पायर टीम झाबुआ वाहिद शेख के गु्रप के बुलाया था जिन्होने अम्पायरिंग के दायित्व को बेहतरीन संयम के साथ संभाला। इस आयोजन बडोदा गुजरात से बडे स्टेडियम नाईट टूर्नामेंट मे उपयोग होने वाली लाईटों केा लगाया गया। इस आयोजन केा देखने के लिये पिटोल समेत आसपास के गांवों से लबाना समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी भारी संख्या मे पधारे। इस आयोजन के कर्ता बच्चों के अलावा 45 से 75 वर्ष की आयु के थे। जिनमें अभयसिंह खतेडीया, कमलसिंह कछोटीया, कमल खतेडिया, किशोर खतेडिया, सोहनसिंह कुण्डल, मोतीसिंह घोती, भुपेन्द्रसिंह कछोटीया, लक्ष्मण सिंह खतेडिया, डाॅ गजराजसिंह खतेडीया, अर्जुन घोती, छत्रसिंह बामण, संजय नायक, प्रदीप बडदवाल, विजय बडदवाल, अल्केश नायक, धर्मेंद्र नायक, जगदीश बडदवाल, डाॅ सुभाष कुण्डल, अरविन्द बडदवाल, डाॅ हसंराज कुण्डल, किशोर खतेडिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समापन समारोह रहा भव्य- समापन समारोह मे तीन राज्यों से पधारे समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उधयोगपति एवं गणमान्य नायक लोग पधारे थे। पुरूस्कार वितरण मे बहादुर हाडा, अजीत खतेडीया, प्रदीप कुण्डल, रामेसिंह मेरावत, बाबुलाल कछोटीया, दवीसिंह नायक, डुंगरसिंह कुण्डल, के हाथो विजेता उपविजेता एवं समस्त पुरूस्कार का वितरण कराया गया। इस आयेाजन प्रषस्ती पत्र अजीत खतेडिया, मालवा चेतना एवं गुजरात चेतना के मालिक ने दिया। इस 11 दिवसीय आयोजन मे मंच संचालन पत्रकार भुपेन्द्रसिंह नायक ने किया एवं अन्तिम दिन आभार कमल कछोटीया ने माना।
Trending
- युवा व्यापारी एसोसिएशन के प्रथम मिलन समारोह में संगठन के उद्देश्यों, सहयोग और सेवा प्रकल्पों पर हुई खुलकर चर्चा
- समग्र आईडी ई-केवाईसी अभियान, योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान को समस्याएं बताई
- विधायक सेना पटेल की पहल पर छात्रावासों में पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया संपन्न
- संस्कार पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण
- आबकारी विभाग ने ग्राम धन्ना डूंगरा में घर से 60 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त
- स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, मेघनगर सामुदायिक केंद्र का बदहाल ट्रीटमेंट रूम
- पेटलावद में 4 करोड़ की लागत से बनेगा नया सर्किट हाउस
- गुरु पूर्णिमा पर्व पर शोभायात्रा में पालकी उठाकर चले साईं भक्त, भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की
- सत कैवल मंदिर पिपल्यावाट में गुरु पूर्णिमा मनाई
Prev Post