झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष अभियान फेस-3 द्वितीय चरण हेतु जिला कार्यबल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी बर्वे, सिविल सर्जन डॉ.आरजी कौशल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जमरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा तथा समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी व समस्त सीडीपीओ तथा बीईई सहित जिला बीपीएस उपस्थित थे। मिशन इन्द्रधनूष में बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत शून्य से दो वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाए जाएंगे। मिशन इन्द्रधनुष में विकासखंड के सेक्टर अन्तर्गत सूक्ष्म कार्ययोजना के साथ हितग्राहियों को लाभ दे, जिससे की प्रत्येक बच्चे व गर्भवती माताओं को टीका जनित बीमारियों से पूर्णत: सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशाओं को सामूहिक प्रयास कर जनचेतना अपने क्षेत्र में बढाकर नियमित टीकाकरण कर 100 प्रतिशत टीकारकण करे, तथा पलायन पर जाने वाले प्रत्येक हितग्राही का नामजत रिाकर्ड संधारण कर संबंधित पंचायत क्षेत्र के सरपंच व सचिव से सत्यापन कर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के समस्त सुपरवाईजर को निर्देशित किया की अपने क्षेत्र के अन्तर्गत मौलिक विकास योजनाओं की सूक्ष्मक्षता के साथ मॉनिटर कर कार्यकर्ताओं को धारात्मक कार्रवाई करवाते हुए निरन्तर फॉलोअप कर पाई गई कमियों में सुधार कर उच्च गुणवत्ता की सेवाये देना सुनिश्चित करे। जिले में टीकाकरण से छूटे बच्चो का शत-प्रतिशत टीकारण करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष चार चरणों में चलाया गया। प्रथम चरण में 7 से 15 अप्रैल तक चलाया गया। मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 7 से 14 मई तक, तृतीय चरण 7 से 15 जून एवं चतुर्थ चरण 7 से 14 जुलाई तक बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा।
Trending
- तेजा दशमी पर किया रात्रि जागरण, तेजाजी महाराज की आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया
- उद्यम, साहस, शील, धैर्य, शक्ति और पराक्रम यह 6 वस्तु जिसके पास है वह सच्चा युवान है : आचार्य रामानुज
- सत्यवीर महाराज तेजाजी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, शोभा यात्रा में शामिल हुए ग्रामीण
- उदयगढ़ में व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी
- कंट्रोल रूम में हुई डीजे संचालकों की में टीआई ने दी समझाइश भड़काऊ गाने नहीं बजाएं डीजे संचालक
- खेत से आ रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल
- छात्राओं के बीच पहुंची पुलिस दीदी, समझाइश दी
- ग्राम रामनगर में आयुष्मान भव मेले का आयोजन हुआ
- व्यापारी के घर में घुसे चोर, नकदी और ज्वेलरी चुरा ले गए
- भारत के आदिवासियों की अंतिम पीढ़ी द्वारा अन्तिम पीढ़ी को बचाने के लिए अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है- सतीश पेंदाम