मई माह से प्रारंभ होगी वार्षिक निशुल्क जन स्वास्थ्य परीक्षण योजना

- Advertisement -

झाबुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम बड़े स्तर पर संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक जिला चिकित्सालय सिविल अस्पताल, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रांे पर असंचारी रोग नियंत्रण क्लीनक की स्थापना की गई है। इन इकाइयों में 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष व महिलाओं के लिए निःशुल्क न्यूनतम आवश्यक परीक्षण के उपरान्त मधुमेह बल्ड प्रेशर, हदय रोग, पैरालिसिंस, कैंसर रोग तथा वृद्धजनों से संबंधित रोग व मानसिक तनाव, हिमोफिलिया, थैलेसिमिया तथा सिकलसेल ऐनेमिया से ग्रसित रोगों को चिन्हित कर उपचार की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल में 10 प्रकार की जांच तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 8 प्रकार की जांच की जाना प्रस्तावित है।