झाबुआ। रतलाम-झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निधन के बाद पहली बार बुधवार 8 जुलाई को सायंकाल 4 बजे से माछलिया में भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जो 2 घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य विधायक निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, अनोखीलाल मेहता, विनोद भंडारी, हेमंत भट्ट,उत्तम जैन, जसवंतसिंह भूरिया, गणराज आचार्य, दिलीप कटारा, राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, कमलेश दांतला, पुरूषोत्तम प्रजापति, मनोहर सेठिया, विजय नायर, धनसिंह बारिया उपस्थित थे। कोर कमेटी की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने की । बैठक के प्रांरभ मे स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने सांसद दिलीपसिंह भूरिया के महाप्रयाण के बाद निर्मित राजनैतिक परिस्थितियों पर गहन विचार विमर्ष कर दिलीपसिंह भूरिया के बताये मार्गदर्शन अनुसार पार्टी को संचालित करके भाजपा के जनाधार को पूरे संसदीय क्षेत्र में मजबूत बनाए जाने पर चर्चा की गई। जिले में भारतीय जनता पार्टी के जनसम्पर्क महा अभियान के संचालन पर भी चर्चा करके जिले के सभी भाजपा मंडलों में जनसंपर्क अभियान को तेजी से चलाये जाने की जरूरत बताते हुए सक्रिय सदस्यता के अभियान को तेज करने के बारे में भी निर्णय लिया गया। बैठक में स्व. दिलीपसिंह भूरिया के निधन पर माछलिया पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान द्वारा उनकी स्मृति को चिस्थाइ बनाए रखने के लिए की गई घोषणा अनुसार कोर कमेटी ने प्रारूप बना कर भेजने के बारे में भी गहन विचार विमर्श कर निर्णय लिया। जिला भाजपा द्वारा शीघ्र ही मुख्यमंत्री की मंशानुसार स्व. भूरिया की स्मृति को चिरस्थाई बनाए जाने के लिए प्रारूप प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे। कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की मंशा के अनुसार जिले में समग्र विकास एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर गरीब एव जरूरतमंद को लाभ दिलानें के लिए हम सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करना होगा। जिले में जन संपर्क महा अभियान को तेजी से चलाया जाकर सक्रिय सदस्यता का कार्य भी जिले को पूरा करके हमे जिले को आवंटित जिम्मेदारी को पूरा करना होगा
Trending
- शराब से भरा ट्रक खाई में गिरा
- हवा के साथ हुई बारिश ने कपास की फसल को पहुँचाया नुकसान
- जघन्य सनसनीखेज गंभीर प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न
- भागवत सप्ताह के प्रथम दिन निकली भव्य कलश और शोभायात्रा
- वाहनों के विशाल काफिले और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संगीता सोनी पहुंची प्रदेश कार्यालय
- बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी, पहले ही सोयाबीन की फसल हो चुकी है खराब
- प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल होने भोपाल पहुंचे जिले के गायत्री परिजन
- 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस, बैठक में बनाई रूपरेखा
- पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा, दो गिरफ्तार
- संभाग स्तरीय को खो -खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला में हुआ
