झाबुआ डेस्क। प्रदेश के सबसे उत्कृष्ट आयोजन का दर्जा प्राप्त कर चुके मेघनगर के फुटतालाब गरबा महोत्सव मे नवरात्रि के छटे दिन सफलता के सारे रिकाॅर्ड टूट गए। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों शुमार फुटतालाब के महागरबा उत्सव में भारत के सारे प्रदेशो की सांस्कृतिक और धार्मिक आकृतियां लोगों के अंतर्मन तक अपनी स्थायी छाप छोड़ रही है। प्रतिदिन यहां पहुंच रहे 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर चल रहे आयोजन को इस बात का अहसास करा दिया कि ये आयोजन उनके असंख्य दिलां मे बसता है। यहां हो रहे गरबोत्सव में इंदोर व बड़ोदा के कलाकारो द्वारा प्रतिदिन भारत के विभिन्न प्रदेषों जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के मालवा प्रदेश के महाकोशल की झलक उपस्थितो को उत्साह से सराबोर कर रही है। भारत की विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू करवाता यह आयोजन प्रदेश के हजारो लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। फुटतालाब जैसे छोटे से गांव के आसपास लगभग 5 किमी तक आकर्षक विद्युत सज्जा, मंदिर परिसर के बारह चाट, पाॅपकाॅर्न, आइसक्रीम आदि के ठेलो से मेले सा नजारा व रोड के दोनो ओर लंबी दूरी तक वाहनो की कतारे उक्त आयोजन को मध्यप्रदेश के धार्मिक जन उत्सव का रूप दे रही है।
कलेक्टर-एसपी ने मांगी जिले के सुख और शांति
जिले की कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ओर पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी भी नवरात्रि के छटे दिन प्रदेश में अद्वितीय पहचान बना चुके तीर्थ स्थल फुटतालाब पर मां की महाआरती की। जिले के दोनों आला अधिकारियों ने मातारानी से आरती के पश्चात जिले के लिये सुख, शांति, विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। समाजसेवा में अपनी अलहदा पहचान बना चुके प्रदेश के सबसे मजबूत आधार स्तंभ सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने दोनों मुख्य अतिथियों का इस आयोजन में आने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फुटतालाब मंदिर का भ्रमण करवाया। साथ ही जैन ने इस आयोजन के माध्यम से जिले की ग्रामीण प्रतिभाओं के हुनर को तराशने की मुहिम से भी अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी आयोजन से मोहित हुए बिना नहीं रह सके, दोनो अधिकारियों ने करीब 1 घण्टे तक वहां हो रहे गरबा रास को निहारा साथ ही कुछ देर जिलाधीश अरूणा गुप्ता ने श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती नीता जैन, कुमारी पूजा जैन और अंतिमबाला के अनुरोध पर गरबा पांडाल में गरबा खेलकर मां की आराधना की। मुख्य अतिथि करीब एक घण्टे तक अपलक गरबों को निहारते रहे। दोनों अतिथियों के सम्मुख इंदोर और बड़ोदा के दलों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत समाजसेवी सुरेशचंद जैन, युवा समजासेवी रिंकु जैन, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती नीता जैन, फुटतालाब के सरपंच बहादुरभाई हाड़ा, पप्पु भैया मित्र मण्डल के आनंदीलाल पडियार, हरिराम गिरधानी, विकास बाफना, दिनेश बैरागी, सुभाष गहलोत, राजेश जैन एवं उद्योगपति मुकेश जैन ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने जिलेवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर थांदला के मान. न्यायीक दंडाधिकारी हरिओम अतसलिया, महेन्द्र सिंह रावत और थाना प्रभारी कल्याणपुरा अपने परिवार सहित उपस्थित थे।
Trending
- थांदला की बेटी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान पाने पर मिला सम्मान
- जीवन में किसी भी परिस्थिति आ जाऐ धर्म को नहीं छोड़ना चाहिए:-पं. शैलेंद्र शास्त्री
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पौधारोपण और सफाई अभियान चलाया
- आगजनी की घटना में बेजुबान जानवर जल कर हुई खाक, मौके पर नहीं पहुंचे बड़े प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी
- उमराली बयडा हनुमान मंदिर के पीछे राहगिर को दिखा तेंदुआ, पुलिस चौकी पर दी सूचना
- जोबट एसडीएम अर्थ जैन, नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण
- शिव की कथा व्यथा मिटाती है, वह त्याग सिखाती है: पंडित शैलेंद्र शास्त्री
- हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर डाबडी में टूटे मिले ताले
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
- स्वच्छता अभियान को लेकर की गई बैठक, स्वच्छता को लेकर दिलाई शपथ
Prev Post