झाबुआ। राज्य में किसानों के हितार्थ शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का उद्देश्य कृषकों की फसलों में अन्यान्य कारणो से होने वाले नुकसान की जोखिम को कम करना है। प्रदेष में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अंतर्गत अऋणी किसानों द्वारा अपनी फसल बीमा बहुत कम मात्रा में कराया जाता है। राज्य सरकार द्वारा अऋणी कृषकों को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना से जोडने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है। रबी 2015-16 मोसम हेतु शासन द्वारा अधिसूचित फसलों एवं अधिसूचित क्षेत्रों की अधिसूचना पूर्व में ही जारी हो चुकी है। जिले के वे किसान, जिन्होने बैंको से रबी फसल ऋण नही लिया हो अथवा जो बैंक के सदस्य नही है या डीफाल्टर है, ऐसे कृषक अऋणी फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसल का बीमा करवा सकते है। इच्छुक कृषक अपनी निकटवर्ती राष्ट्रीयकृृत अथवा सहकारी क्षेत्र की किसी भी बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर अपनी फसल का बीमा करवा सकते है। अऋणी किसानों को फसल बीमा करवाने हेतु आवष्यक मार्गदर्षन तथा राजस्व अभिलेख एवं बोनी प्रमाण पत्र के लिये कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ को भी निर्दोष किसान बहुत ही कम राशि से अपनी रबी फसलों का बीमा करवाकर जोखिम को कम कर सकते है। भविष्य में प्राकृतिक अथवा अन्य कारणों से मानक स्तर से कम पैदावार होने की स्थिति में उन्हे फसल बीमा कम्पनी द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा। अऋणी किसानो के लिए प्रीमियम जमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। अधिक जानकारी ओर मार्गदर्शन के लिए किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग के अन्य शासकीय सेवको से सम्पर्क कर सकते है।
Trending
- प्रशासन की सख्ती: छकतला में छापे मारकर एक्सपायरी सामान जब्त, राशन दुकानों की भी जांच
- अणु पब्लिक स्कूल के छात्र ने U-17 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
- शासकीय उमावि नौगांवा में मातृधरा अभियान के तहत किया पौधारोपण
- ज्योति कलश रथ यात्रा का बिछोली के गायत्री परिजनों और ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज से किया स्वागत
- पुलिस ने चलाया नशामुक्ति अभियान, थाना प्रभारी ने बताए नशे के दुष्परिणाम
- संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में शपथ समारोह का आयोजन किया गया
- कलेक्टर और एसपी ने पौधारोपण किया, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- विशेष ग्राम सभा में सरपंच-सचिव ने वन टु वन चर्चा कर लोगों की परेशानी सुनी
- नशा मुक्ति पर उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी तिरोले ने दी बच्चों को समझाईश
- “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान बना बच्चों की आवाज़, आलीराजपुर में पुलिस-छात्र संवाद हुआ
Prev Post