झाबुआ। जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जामसिंह अमलियार का बीमारी के दौरान इंदौर में निधन हो गया। जैसे आज उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके निधन का समाचार ज्ञात होने पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया इंदौर पहुंचे। अमलियार का अतिंम संस्कार उनके गृह ग्राम खेड़ा में किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र दिव्येश अमलियार ने दी। जामसिंह अमलियार अविभाजीत झाबुआ-अलीराजपुर जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष थे। उनका कार्यकाल वर्ष 1994 से 2000 तक का रहा है। अमलियार एक दंबग कांग्रेसी नेता थे, वे जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी लंबे समय रहे हैं तथा जिले के अन्य कई पदों पर भी रहे हं। वे अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा एवं एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड गए। जामसिंह अमलियार पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के निकट रिश्तेदार थे। अमलियार सहकारी केन्द्रीय बैक के संचालक के पद पर भी रहे है। उन्होने पंचायत राज के प्रारंभ में गांव गांव तक अपनी पैठ जमाई थी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से भी उनके गहरे एवं मृदृ संबंध थे, उनके कार्यकाल में जिले में अनेक बडे बडे तालाबों एवं सडकों का निर्माण हुआ था। अमलियार पर निधन पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अमलियार के निधन से मुझे एवं कांग्रेस को गहरा आघात लगा है। कांग्रेस पार्टी को काफी क्षति हुई है उन्होंने अपने पूरे जीवन में कांग्रेस की मजबुती के लिए एवं समाज की उन्नति के लिए काफी कार्य किये है।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया