झाबुआ। जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जामसिंह अमलियार का बीमारी के दौरान इंदौर में निधन हो गया। जैसे आज उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके निधन का समाचार ज्ञात होने पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया इंदौर पहुंचे। अमलियार का अतिंम संस्कार उनके गृह ग्राम खेड़ा में किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र दिव्येश अमलियार ने दी। जामसिंह अमलियार अविभाजीत झाबुआ-अलीराजपुर जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष थे। उनका कार्यकाल वर्ष 1994 से 2000 तक का रहा है। अमलियार एक दंबग कांग्रेसी नेता थे, वे जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी लंबे समय रहे हैं तथा जिले के अन्य कई पदों पर भी रहे हं। वे अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा एवं एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड गए। जामसिंह अमलियार पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के निकट रिश्तेदार थे। अमलियार सहकारी केन्द्रीय बैक के संचालक के पद पर भी रहे है। उन्होने पंचायत राज के प्रारंभ में गांव गांव तक अपनी पैठ जमाई थी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से भी उनके गहरे एवं मृदृ संबंध थे, उनके कार्यकाल में जिले में अनेक बडे बडे तालाबों एवं सडकों का निर्माण हुआ था। अमलियार पर निधन पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अमलियार के निधन से मुझे एवं कांग्रेस को गहरा आघात लगा है। कांग्रेस पार्टी को काफी क्षति हुई है उन्होंने अपने पूरे जीवन में कांग्रेस की मजबुती के लिए एवं समाज की उन्नति के लिए काफी कार्य किये है।
Trending
- प्राचीन बाबा बड़केश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
 - मां सर्वेश्वरी सिद्ध कालिका माता मंदिर में अन्नकूट मनाया
 - मेघनगर में बड़ा हादसा, एग्रो फास खाद फैक्ट्री में मजदूर की दबने से मौत
 - जोबट विधानसभा के कानाकाकड़ में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन
 - जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर के भव्य आयोजन को लेकर जनजातीय विकास मंच की बैठक हुई
 - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बखतगढ में निकाला पथ संचलन
 - उत्साह और अनुशासन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन
 - जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, सोंडवा व छकतला क्षेत्र से निकलेगी बिरसा मुंडा रथ यात्रा
 - बीआरसी की उपस्थिति में मनाया गया छात्रावास दिवस
 - देवप्रबोधनी एकादशी पर माता तुलसी एवं सालिग्राम की विधि विधान से पूजा की गई