झाबुआ। जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जामसिंह अमलियार का बीमारी के दौरान इंदौर में निधन हो गया। जैसे आज उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके निधन का समाचार ज्ञात होने पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया इंदौर पहुंचे। अमलियार का अतिंम संस्कार उनके गृह ग्राम खेड़ा में किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र दिव्येश अमलियार ने दी। जामसिंह अमलियार अविभाजीत झाबुआ-अलीराजपुर जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष थे। उनका कार्यकाल वर्ष 1994 से 2000 तक का रहा है। अमलियार एक दंबग कांग्रेसी नेता थे, वे जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी लंबे समय रहे हैं तथा जिले के अन्य कई पदों पर भी रहे हं। वे अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा एवं एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड गए। जामसिंह अमलियार पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के निकट रिश्तेदार थे। अमलियार सहकारी केन्द्रीय बैक के संचालक के पद पर भी रहे है। उन्होने पंचायत राज के प्रारंभ में गांव गांव तक अपनी पैठ जमाई थी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से भी उनके गहरे एवं मृदृ संबंध थे, उनके कार्यकाल में जिले में अनेक बडे बडे तालाबों एवं सडकों का निर्माण हुआ था। अमलियार पर निधन पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अमलियार के निधन से मुझे एवं कांग्रेस को गहरा आघात लगा है। कांग्रेस पार्टी को काफी क्षति हुई है उन्होंने अपने पूरे जीवन में कांग्रेस की मजबुती के लिए एवं समाज की उन्नति के लिए काफी कार्य किये है।
Trending
- बैतूल – अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम, ये है कारण
- नर्मदा नदी में डूबा शख्स, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका
- ग्रामीणों को नहीं मिली स्वास्थ्य शिविर की सूचना, मौके पर पहुंचीं कलेक्टर तो पहुंचे ग्रामीण
- पावागढ़ यात्रा मार्ग पर बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अधीक्षक ने दिए विशेष निर्देश
- कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ने चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के ने लगाया रक्तदान शिविर
- चोरों ने घरों में की सेंधमारी, नकदी और आभूषण चुरा ले गए
- जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी
- सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम जैन का सम्मान कर दी विदाई
- पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही