पुल पर रेलिंग से टकरा दूध से भरी पिक-अप पलटी, मार्ग पर दो घंटे तक आवाजाही बंद

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

झाबुआ-पारा मार्ग पर आज सुबह बोलेरो-पिक क्रमांक एमपी 45, 1645 पारा से खरडूबड़ी से दूध लेकर आ रही थी कि तभी पिपलिया के पास चपेलिया नदी के मोड़ पर अचानक वाहन का बैलेंस बिगडऩे से पुल के रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद वाहन वही पर पलट गया। यह तो गनीमत रही कि पिक-अप पुल के नीचे नहीं गिरा वरना गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था। इस हादसे में ड्राइवर को चोटे आई है। वाहन रेलिंग के समीप मोड़ पर पलटने के कारण दो घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा, बाद में जेसीबी मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन को वहां से हटाया व मार्ग को सुगम किया गया। गौरतलब है कि चंपेलिया नदी पुल पर मोड़ है और यहां पर हादसे घटित होते हैं क्योंकि कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। क्या जिम्मेदार अधिकारी इस स्थान की सुध लेंगे या फिर पुल पर कोई बड़े हादसे का इंतजार जिम्मेदार अधिकारी व उनका विभाग कर रहा है।
)