पलक मुछाल के गीतो का चला जादू

1

झाबुआ डेस्क की खास रिपोर्ट:

06 01 (1) 02 05 04 03

भजन सुनकर उत्तम स्वामीजी ने दिया आशीर्वाद
– वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुटतालाब पप्पू भैया व चुन्नु भैया मित्र मंडल के अथक प्रयासों का परिणाम स्वरूप आयोजित श्री गणेशजी, श्री महालक्ष्मीजी, श्री अंबेमाताजी, श्री सरस्वतीजी,की प्राण प्रतिष्ठा की पांचवी वर्षगांठ नव इतिहास रच रही है। विगत एक सप्ताह से जारी रात्रिकालीन कार्यक्रम में रविवार की रात पलक मुछाल के भजन, गीतों व देशभक्ति गीतों के नाम रही। आयोजन में पधारे परम ध्यान योगी उत्तम स्वामीजी ने भी भजनों का रस्वावदान किया व कम उम्र मंे विश्व में पहचान बनाने वाली पलक मुछाल, अंजन आदि कलकारों को आशीर्वाद दिया। स्वागत सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, बृजेन्द्र शर्मा, रिंकू जैन, श्रीमती सीमा जैन, वीणा देवी जैन, पूजा जैन, जैकी जैन, अंतिम बाला, पूर्वी आदि ने किया। जिले सहित गुजरात के दाहोद, गोधरा, बांसवाड़ा, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, जिले से भी हजारों लोगों ने कार्यक्रम का आंनद लिया। पलक मुछाल ने मुझको तो चाहिए बस जन्म जन्म का साथ, आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ओ मां शेरावाली, नमस्कार महामंत्र, शिर्डी वाले साईंबाबा आए है दर पे आदि भजन व गीत प्रस्तुत किए। अंजन मुछाल ने मीरा हो गई मगन उसको लागी लगन गली गली हरि गुण गाने लगी से भक्ति रस घोल दिया। बच्चों व युवाओं में पलक की एक झलक पाने की बेताबी दिखी। जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन का परिवार सहित आंनद लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अतिरिक्त एसपी सुंदरसिंह कनेश, झाबुआ एसडीएम अंबाराम पाटीदार, सीएमओ प्रभु पाटीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनएस नायक, बसंतीलाल पाटीदार, बहादुर नायक, संकल्प गुप झाबुआ की भारती सोनी, राजू वैद्य आदि उपस्थित थे। संचालन मनीष गिरधाणी ने तथा अभार रिंकू भैया ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीर्वाददाता रामदास त्यागी टाटवाले बाबा, महंत मुकेशदासजी महाराज, चिंतामणी महाराज का आशीर्वाद मिल का पत्थर साबित हो रहा है। आयोजन को सफल बनाने में हरिराम गिरधाणी, सुभाष गेहलोत, आनंदीलाल पडियार, दिनेश बैरागी, निसार रंभापुरी, विकास आदि का सहयोग सरहानीय रहा।

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    बहुत खूब ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.