पद्मावती नदी में नहाने गए 8 वर्षीय संजू की पानी में डूबने से मौत

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
समीपस्थ रंभापुर चौकी के अंतर्गत बड़ी रसोड़ी के निवासी संजू पिता नरसिंह रावत उम्र 8 वर्ष दोपहर गर्मी अधिक होने की वजह से गांव के पास पद्मावती नदी फिल्टर प्लांट के समीप अपने दादा के साथ नहाने गया हुआ था। तभी अचानक नहाते वक्त संजू का पैर फिसल जाने से पद्मावती नदी फिल्टर प्लांट के समीप गहरे पानी में संजू चला गया। घटना के समय उसके कुछ मित्र भी पास में संजू के साथ नहा रहे थे। जिन्होंने संजू को गहरे पानी में जाता देख जोर से चिल्लाने एवं मदद की आवाज लगाई। तभी पास ही में कुछ दूरी पर उसके दादा मछली मारने गए थे, वे आवाज सुनकर घटना स्थल पर दौडक़र आए एवं संजू के डूबता देख उसे बचाने का काफी प्रयास किया तथा गांववालों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला लेकर तब तक काफी देर हो चुकी थी और संजू की अधिक पानी पीने की वजह से सांसे थम चुकी थी। परिजन उसे मेघनगर लाए जहां डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा संजू को मृत घोषित किया। डेड बॉडी पीएम के लिए मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला गया है। पुलिस द्वरा मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
)