निर्माणाधीन मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे से सरिए चोरी करने वाले एक और आरोपी को न्यायालय ने भेजा जिला जेल

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जा रहे मुंबई दिल्ली 8 लाइन एक्सप्रेस हाईवे पर सरियों की चोरी करने वाले बदमाशों को न्यायालय द्वारा जिला जेल भेजा गया। साथ ही अन्य आरोपियों न्यायालय से रिमांड लेकर, पूछताछ की जा रही है। रिमांड के दौरान एक अन्य आरोपी और गिरफ्तार किया गया जो कि अपनी पिकअप से सरिए चोरी कर बेचने के लिए ले जाए जाते थे। 8 मई 2021 को 8 लेन के रूपगढ़ कैंप से लाइजनिंग मैनेजर अजय मनावत द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई थी कि 8 लेन कैंप रूपगढ़ से सरिया की चोरी हो रही है

अजय मलावत की इस रिपोर्ट से थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 300/ 21 धारा 379 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसके दौरान विवेचना दिनांक 15 मई 2021 को आरोपी मांगिया पिता हाउसिंग मईडा उम्र 38 साल निवासी रूपगढ़ एवं आरोपी शाहरुख पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 25 साल निवासी पेटलावद को गिरफ्तार कर न्यायालय थांदला पेश किया गया । जहां से आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिनसे चोरी गए सरिया बरामद हुआ है ।आरोपी गणों से पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान मुकेश पिता कलसिंह अमलियार उम्र 35 साल निवासी चेकलिया को गिरफ्तार किया गया । जिसकी पिक अप क्रमांक एमपी 43 जी 0565 से चोरी किया सरिया लेकर जाते थे एवं बेचते थे तीनों आरोपियों को आज थांदला न्यायालय में पेश किया गया जहां से मजिस्ट्रेट द्वारा जेल वारंट बनाने पर आरोपीयो को जिला जेल झाबुआ दाखिल किया गया । शेष आरोपीयो की तलाश की जा रही है । उक्त कार्रवाई में कार्य में थाना प्रभारी अनिल बामनिया उप निरीक्षक सुनीता चौहान प्रधान आरक्षक अमित बघेल, उप निरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी खेम सिंह चौहान लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक महावीर विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक रामदास, प्रधान आरक्षक अशोक गिरवाल ,आरक्षक चंद्रभान सिंह ,सोहन अक्षय ,रेव सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।