झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने किया 19 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया साथ ही दिनदयाल अन्त्योदय मेले के तहत 55685 हितग्राहियो को 52 करोड़ से अधिक की योजनाओं से लाभान्वित किया। दीनदयाल अन्त्योदय मेले मे पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री विभिन्न सौगातो के साथ थांदला नगर पहंुचे। हेलीकाप्टर से समय पर पहुंचे शिवरासिंह का हेलीप्लेट पर पहुंचते ही पुष्पों से एंव भगोरियें नृत्य द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मे मां सरस्वती का पूजन एवं मध्यप्रदेश गान कन्या उ.मा.वि.थांदला की छात्राओं ने द्वारा गाया गया। साथ ही स्वागत नृत्य अणु पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर अरुणा गुप्ता एवं एसडीएम द्वारा एस बालोदिया ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। विधायक कलसिंह भाबर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं विधानसभा की आवश्यक मागों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिनमे लगभग सभी मांगो पर स्वीकृति मिली। मुख्यमंत्री द्वारा सभा स्थल पर लगे शिलालेखो जिसमें विभिन्न विकास कार्यो, मुख्यंमत्री पेयजल योजना का भूमिपूजन, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास अंर्तगत बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड पर सीमेंटीकरण, शिवसागर जलाशय से फिल्टर प्लांट तक पाइप लाइन स्थापना कार्य, नगर के विभिन्न मार्गो मे सीमेंटीकरण रोड निर्माण कार्य आदि का लोकार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने अपनी पुराने अंदाज मे ही प्रदेश मे चल रही विभिन्न योजनाओं को विस्तार से सभा मे उपस्थित अपार जन सैलाब को बताया। वही विधायक कलसिंह भाबर द्वारा रखी गई विभिन्न मागांें को स्वीकृति देते हुए नर्मदा को थांदला, झाबुआ एवं खवासा तक पहंुचाने की योजना बनाने हेतु संबधित अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कई बैराज को स्वीकृति दी। देवीगढ़ व पिपलखंुटा को तीर्थ स्थल बनाया जाएगा। मेघनगर मे कालेज इसी वर्ष प्रारंभ होगा। साथ विभिन्न योजनाओं से संबंधित हितग्राहियो एवं प्रतिभावान बच्चो को मंच से पुरस्कृत किया।
नगर विकास के लिए 5 करोड़ रुपए
इसी के साथ मुख्यमंत्री चोहान ने मंच पर नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता सोनी से नगर विकास के लिए चर्चा की तथा थान्दला नगर विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा की। मंच से उतरते ही दर्शक दीर्घा मे पहुचं आमजनो से संपर्क किया एवं उनसे आवेदन लिए, जिसमे राज्य अध्यापक संघ, अभाविप के विद्यार्थियों ने केमिकल प्लांट के विरोध मे, छुट्टा मजदूर संघ एवं सैकड़ो पीड़ितो ने जनसंपर्क के समय ज्ञापन सौंपे। अध्यापको की ओर से मुख्यमंत्री को प्र्रशस्ति पत्र भेंट किया जिसमे शिक्षा विभाग मे संविलय हेतु मांग भी शामिल की गइ।
अनुशासन हीनता पर कार्रवाई के आदेश
अतिथि शिक्षक संघ द्वारा सभा के दोरान किए गए प्रदर्शन को देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने इसे अनुशासन हीनता बताते हुए शासकीय आयोजन है इसमे इस तरह के प्रदर्शन न करने की हिदायत दी व कार्रवाई हेतु अतिथि शिक्षकों के नाम नोट करने का अधिकारियो को आदेश दिया। मंच पर प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, उपाध्यक्ष संगीता सोनी, लक्ष्मीनारायण पाठक, मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर ,रंजना बघेल, दोलत भावसार, पुरषोत्तम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कटारा, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, गणराज आचार्य, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, अमित शाह, सुजीत भाबर, कामिनी रुनवाल,बन्नो पप्पु गवली समेत बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी,पार्षद गण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वही पार्टी की गुटबाजी के चलते भाजपा जिले एवं नगर के कई बडे पदाधिकारी मंच पर एवं सभा स्थल पर स्थान नही मिल पाये। यह नगर एवं कार्यक्रम स्थल पर चर्चा का विषय बना रहा।
Trending
- श्रीराम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ
- रिश्वत लेते हुए सीएससी को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा
- श्रीराम जीर्णोद्धार भूमि पूजन पूर्व भजन संध्या कार्यक्रम
- 13 दिसंबर को मेंटेनेंस के कारण इन गांवों में बंद रहेगी bijlo
- भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की सूची जारी…. पिटोल भाजपा मंडल अध्यक्ष पर पुनः दिनेश मेवाड़ (लाल गारी) को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई
- जोबट विधायक सेना महेश पटेल विधानसभा के विकास के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा माँग पत्र
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रिंगोल और छकतला आएंगे
- मुख्यमंत्री के आने से पहले व्यवस्थाएं देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री
- मां भद्रकाली मेले का हुआ शुभारंभ, माता को पोशाक चढ़ाई, पूजा अर्चना के बाद सरपंच उपसरपंच ने काटा फीता
- खाना खाने के बाद कुछ बालिकाओं को हुई पेट दर्द की शिकायत
Next Post