थादंला – लीमडी मार्ग पर हादसा , 7 की मौत 1 गंभीर

0

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ विपुल / हरीश पांचाल की रिपोर्ट ।।Screenshot_2015-11-26-22-21-34

थादंला – लिमडी ( गुजरात ) मार्ग पर काकनवानी  थाने के ” झापादरा” ग्राम मे आज देर शाम दो बाईक क्रमांक mp -45 – mg 5742 एंव mp -45 -mf 2984 के बीच भीषण भिडंत हो गयी जिससे इन दोनो बाइक पर सवार कुल 8 लोगो मे से 7 की मौत हो गयी इनमे से 4 ने मोकै पर दम तोड दिया था जबकि 3 ने उपचार के दोरान दम तोड दिया । एक शख्स अभी भी घायल है मृतकों में एक दंपत्ति है ओर दो सगे भाई है । एक बाईक टीमरवानी से मोरझरी जा रही थी जबकि दूसरी बाइक तलाई से उदयपुरिया जा रही थी । मृतक टीमरवानी एंव उदयपुरिया गांव के थे ओर एक पक्ष शादी समारोह से आ रहा था । घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया जो करीब 2 घंटे तक लगा रहा ।।मृतकों में मूलिया डामोर , विजया डामोर , हरिया डामोर , कलसिंह डामोर , धन्ना निनामा , बक्कू बाई एंव अन्ना जोगी शामिल है । घटना के बाद थादंला सामुदायिक स्वास्थ्य मे सैकड़ो की भीड जमा हो गयी ओर अफरातफरी मची रही । एसपी संजय तिवारी ने झाबुआ लाइव को बताया कि जाम खुल गया है ओर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.