थांदला में शौर्या दल का प्रशिक्षण संपन्न

- Advertisement -

2झाबुआ। एकीकृत बाल विकास परियोजना थांदला में शोर्या दल का प्रशिक्षण 13 जुलाई को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बाल संरक्षण अधिकारी रूपाली जैन ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विषयांे में पुरूषों की भागीदारी जरूरी है। समाज के पुरूष वर्ग में जागरूकता आएगी तभी महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण हो सकेगा। इसलिए शौर्या दल में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस दोरान सिसौदिया ने कहा कि महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाना एवं समाज में सम्मान दिलवाना शौर्यादल का मुख्य उद्देश्य है। परियोजना अधिकारी अंगूरबाला भूरिया ने कहा कि शौर्या दल अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा। शौर्या दल गांवों की समस्याओं को सुलझाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने वाले अभिकरण के रूप में कार्य करेगा। प्रशिक्षण का आयोजन महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया।