झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा या मध्यावधि के साथ होगे चुनाव

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

गुमानसिंह डामोर द्वारा झाबुआ विधायक पद से इस्तीफा देने ओर लोकसभा का सदस्य बने रहने के साथ ही झाबुआ विधानसभा सीट रिक्त हो गयी है विधानसभा सचिवालय अगले हफ्ते तक झाबुआ विधानसभा रिक्त होने की सुचना लोकसभा सचिवालय ओर निर्वाचन आयोग को भेज देगा । नियमानुसार 6 महीने के भीतर ही झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है यानी अक्टूबर या नवंबर महीने के पहले या दूसरे हफ्ते मे यह उपचुनाव होना है लेकिन बीजेपी मे मौजूद हमारे सुत्र बताते है कि बीजेपी की योजना कांगेस की सरकार गिरने पर खुद की सरकार बनाने की बजाय प्रदेश भर की 230 विधानसभा सीटों पर मध्यावधि चुनाव करवाने की है ओर अगर बीजेपी अपनी योजना मे कामयाब रही तो झाबुआ विधानसभा का उपचुनाव नही होगा ओर अगर बीजेपी अपनी योजना मे कामयाब नही हो पायी तभी उपचुनाव होगा । आपको बताते चले कि 2018 के विधानसभा चुनाव मे झाबुआ से गुमानसिंह डामोर विधायक बने थे ओर उन्होंने कांगेस के डाक्टर विक्रांत भूरिया को 10125 वोट से हराया था ।

)