झाबुआ विधानसभा उप चुनाव की आचार संहिता लागू, 21 अक्टूबर को होगा मतदान

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, झाबुआ

भारत निर्वाचन आयोग ने मप्र की झाबुआ विधानसभा उप चुनाव की तारीख का एलान भी कर दिया है। उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना संपन्न होगी। यानी 24 अक्टूबर को झाबुआ का नया विधायक कौन होगा यह तय हो जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 सितंबर से झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का कार्य शुरू हो जाएगा और 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। अचानक हुई घोषणा व चुनावी तारीख नजदीक होने से झाबुआ की सियासत गरमा गई है। गौरतलब है कि भाजपा विधायक रहे गुमानसिंह डामोर द्वारा लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद इस्तीफा देने के चलते यह उपचुनाव हो रहा है। यह चुनाव आचार संहिता संपूर्ण झाबुआ व अलीराजपुर जिले में लागू रहेगी।

)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।