झाबुआ में आठ करोड़ की लागत से खुलेंगे कन्या एवं बालक होस्टल, प्रशासनिक स्वीकृति भी हुई जारी

- Advertisement -

अब्दुल वली पठान@झाबुआ

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने झाबुआ को दो नई सौगातें दी है। अब झाबुआ में बड़े स्तर कन्या एवं बालक होस्टल बनाए जाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन कर सकेंगे। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से झाबुआ के लिए यह अनिवार्य आवश्यकता बताई थी, और मुख्यमंत्री ने तत्काल ही इस मांग को स्वीकार करते हुए चार करोड़ रुपए के कन्या होस्टल तथा चार करोड़ रुपए का बॉयज होस्टल खोलने की स्वीकृति दे दी तथा तत्काल ही प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी गई। यह होस्टल डेढ़-डेढ़ सौ की संख्या के होंगे। यानी कन्या होस्टल में 150 छात्राएं रहकर पढ़ सकेंगी वहीं बॉयज होस्टल में भी 150 बॉयज रहकर पढ़ाई करेंगे। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने बताया कि दस माह के भीतर यह दोनों होस्टल बनकर तैयार हो जाएंगे। भूरिया के साथ दोनों होस्टलों की मांग लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष जाने वालों में थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, जोबट विधायक कलावती भूरिया, डॉ. विक्रांत भूरिया, जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी शामिल थे। इस स्वीकृति पर कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया और कहते हुए आभार व्यक्त किया कि यह दोनों होस्टल आदिवासी समाज के विद्यार्थियों को पढ़-लिख कर आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।