झाबुआ जिले में दवा व्यवसायी हड़ताल पर.बंद सफल 

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए
संजय पी.लोढ़ा की रिपोर्ट
**********************

एसडीएम को ज्ञापन देते
एसडीएम को ज्ञापन देते

इ फार्मेसी के विरोध में ए.आइ.ओ.सी.डी.  और प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर झाबुआ जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने अपना व्यापार बंद रखते हुए हड़ताल की तथा बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।एसोसिएशन की बैठक में पेटलावद ब्लास्ट में मृतको को श्रद्धाजलि  दो मिनिट का मौन रख कर दी गई । बैठक में वक्ताओ ने व्यापार में आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।बाबुलाल अग्रवाल , महेंद्र   उपाध्याय, वैद प्रकाश मोदी, मनोज बाबेल,लोकेन्द्र  बाबेल, दीपक डूंगरवाल ,विनोद लोढ़ा , अभिषेक संघवी  और जिलाध्यक्ष शैलेश माँडोत ने   इ- फार्मेसी के होने वाले नुकसान के बारे में सदस्यों को बताया। प्रारम्भ में अतिथियों ने चंद्रशेखर आजाद और लक्ष्मीजी के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुवात की । इस अवसर पर करवड़,  बामनिया, खवासा, थांदला , मेघनगर, रानापुर, कालीदेवी, पारा, बरवेट, पेटलावद, रायपुरिया , कल्याणपुरा, काकनवानी, सारंगी सहित झाबुआ मुख्यालय के सभी खेरची और थोक विक्रेताओ ने ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन अशोक छाजेड आभार प्रदर्शन दिलीप दवे ने व्यक्त किया।
रैली निकली और सौपा ज्ञापन
इसके पहले जिले भर के केमिस्ट मेघनगर चोराहे पर एकत्रित हुए जहा से प्रमुख मार्गो से रैली की शक्ल में कलेक्टर दफ्तर पंहुचे। यहाँ संचालन प्रवीण सुराना ने किया और ज्ञापन का वाचन संजय पी लोढ़ा के किया। और समस्त केमिस्टो की और से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पदाधिकारियों ने एसडीएम को सोपा।