झाबुआ। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिला भाजपा की शनिवार को एक वृहद बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। उक्त वृहद बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन देने के लिए पेटलावद विधायक व भाजपा नेत्री निर्मला भूरिया, सीसीबी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, भाजपा अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष थांदला सुनीता वसावा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मार्केटिंग अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्षन अतिथियों द्वारा किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि 24 अप्रैल रविवार को जिले की 376 ग्राम पंचायतों में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3 बजे सीधे प्रसारण के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिले की 376 ग्राम पंचायत में जिला भाजपा द्वारा एक एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जो आज उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को मोटीवेट करने के लिए अपना कार्य करेंगे। भावसार ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस कार्यक्रम प्रत्येक कार्यकर्ता गंभीरता से लें। उक्त कार्यक्रम में विधायक व जनप्रतिनिधि की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई। पेटलावद निर्मला भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम केन्द्र सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है हम सब भाजपा कार्यकर्ता को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये विधायक होने के नाते मैं भी अपने क्षैत्र में इस कार्यक्रम में पहुंचकर सहभागी होने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो के लिए भाजपा के प्रभारी बनाये गये है वे अपने दायित्व को ंभीरता से लेकर अपनी ग्राम पंचायत मे ंपहुंचने का आव्हान किया। इस अवसर पर सीसीबी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा निर्धारित समस्त कार्यक्रमो व आयोजनो में भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका अदा करें एवं आने वाले समय मे ंमिलने वाली चुनौती का सब कार्यकर्ता मिल जुलकर कर सामना करें। ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम देश-प्रदेश व गांव की तकदीर व तस्वीर बदलने वाला सिद्ध होगा। वही अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने भी मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 12, 13 व 14 को उज्जैन सिंहस्थ में आयोजित भाजपा अजजा मोर्चा एवं वनवासी कल्याण परिशद, दीनदयाल विचार मंच में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सर संघ चालक के कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहभागी बनें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
Trending
- नि:स्वार्थ सेवाभाव की अनूठी मिसाल: पिता की स्मृति में कैंसर से लड़ने के लिए बनाया 1 करोड़ का “नेम-वंदना सेवा ट्रस्ट’ ..
- सवारियों से ओवरलोड तूफान गाड़ी पलटी, ड्राइवर व एक युवक की मौके पर मौत
- स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुरुआत, ग्राम में सफाई कर दिलाई शपथ
- जैसे गंदा कपड़ा साबुन से धुलता है वैसे ही भागवत कथा से मन धुलता है- पंडित अमित शास्त्री
- श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा राजगढ़ नाके पर श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
- स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सफाई की
- हादसे में युवक की मौत: अज्ञात वाहन ने पैदल सवार को मारी टक्कर; युवक की हुई मौत जोबट नगर हुआ गमगीन माहौल
- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 55 वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, स्वच्छता अभियान भी चलाया
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान, स्वच्छता की दी समझाइश
- प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया, वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का किया सम्मान