जयस का आमरण दूसरे दिन भी जारी, धरना स्थल पर मुस्लिम समाज ने दिखाई इंसानियत

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, झाबुआ

 कलेक्टोरेट परिसर में जयस द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना ओर पांच जयस कार्यकर्ताओ का आमरण अनशन जारी रहा । वही इस धरना प्रदर्शन के समर्थन में मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिलता दिखाई दिया । और समाज के युवाओं ने धरना में शामिल ग्रामीणों के भोजन की व्यवस्था की । इस अवसर पर जयस के पदाधिकारियों का कहना है कि हम अपनी जिन मांगो को लेकर आंदोलनरत है यह धारणा ओर 5 लोगो का आमरण अनशन मांगे पूरी नही होने तक जारी रखेंगे। और जिस प्रकार से मुस्लिम समाज ने इंसानियत दिखाते हुए हमारा सहयोग किया है उसका हम आभार मानते है

गौरतलब है कि विगत अगस्त माह में पेटलावद थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी में हुई मॉब लिचिंग की घटना में हुई कार्रवाई के विरोध में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को भेदभावपूर्वक बताते हुए जयस द्वारा कमलेश डोडियार, विजय डामोर, कांतिलाल गरवाल समेत अन्य जयस के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मंगलवार से जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है। इस संबंध में जयस ने एक शिकायत मुख्यमंत्री को की है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि घुघरी की घटना की सीआईडी जांच करवाई जाए और पेटलावद टीआई द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर मामला दर्ज किया जाए।

)