जमीन विवाद निराकरण हेतु पुलिस-राजस्व विभाग का संयुक्त शिविर आयोजित

- Advertisement -

3पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ आबिद खान ने बताया कि गुरूवार को पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा एसडीओपी झाबुआ के परिसर में जमीन संबंधी विवाद एवं उनसे उत्पन्न होने वाले अपराधों में कमी लाने एक संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमीन विवाद से संबंधित 24 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जमीन विवाद से संबंधित 24 प्रकरणों में दोनों पक्ष के लोगों को बुलवाया गया था। एसडीओपी रचना मुकाती भदौरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ अंबाराम पाटीदार द्वारा किया गया। शिविर में अनुभाग झाबुआ के पटवारी एवं संबंधित पुलिस बीट के अधिकारी/कर्मचारियों को भी बुलवाया गया था। शिविर में एसडीओपी एवं एसडीएम द्वारा जमीन विवाद से संबंधित दोनों पक्षों को समझाइश दी गई एवं मौके पर ही 24 प्रकरणों का निराकरण किया गया।