भाजपा के नेता लगे हुए वसूली करने में – भूरिया
झाबुआ। गौमाता के नाम पर राजनैतिक रोटिया सेंकने वाली राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात सरकार प्रतिबंध होने के बाद भी गौंवंश के अवैधानिक रूप से परिवहन होने तथा गुजरात के कत्लखानों में समाज की श्रद्धा के प्रतीक गायों की बेरहमी से हो रही हत्याओं को रोकने में पूरी तरह नाकारा सिद्ध हो रही है। गो-गंगा के नाम पर लोगों को भ्रमित करके वोट लेने वाली इन राज्य सरकारों की नाक के नीचे पुलिस प्रशासन एवं बिचैलियों की मिली भगत के चलते सीमावर्ती राज्यों में झाबुआ जिले से प्रतिदिन अवैध रूप से गायों को कटने के लिए परिवहन किया जा रहा है और भाजपा सरकार के नुमाइंदे आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हुए हैं। उक्त आरोप पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरूवार को लगाते हुए कहा है कि यदि गौवंश के अवैध परिवहन को नहीं रोका गया तो अपने आप को हिंदुओं का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार के विरोध में कांग्रेस प्रखर जन आंदोलन करने में पीछे नहीं रहेगी।गुरूवार को भूरिया ने जारी बयान में कहा कि बुधवार को जिले के पेटलावद में आबकारी विभाग के द्वारा ही अवैध शराब पकड़ने के चक्कर में करीब 90 गौवंश जिन्हें क पैक कंटेनर में गुजरात में कत्ल के लिए ले जाया जा रहा था, उसे धरदबोचा तो शराब की जगह जन-जन की आस्था वाली करीब 80 गाये मरी हुई एवं एक दर्जन से अधिक गाये गंभीर अवस्था में मिली। पूर्व में भी जिले से कई बार गायों की अवैध तस्करी की जाती रही है किन्तु केवल पुलिस की खानापूर्ति के कारण उन पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है। भूरिया ने कहा कि पिछले दिनों सेजावाड़ा, अलीराजपुर में भी गौमांस बडी मात्रा में पकड़ा गया था, के खिलाफ भी लीपापोती हो गई और आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई हैै। आये दिन इस तरह की घटनाओं को लेकर जिला कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। भूरिया ने आरोप लगाया कि गौहत्या के कानून को इस भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते मे डाल दिया है। झाबुआ जिले के परिप्रेक्ष्य में कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों एवं नए-नए तरीकों से गौमांस एपवं गौवंश के तस्करों ने पुलिस एवं प्रशासन की मिली भगत के चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यदि इसी तरह गायों की अवैध परिवहन होता रहा तो गायों के दर्शन भी दुर्लभ हो जाएंगे। भूरिया ने भाजपा नेताओं को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भाजपाई कार्यकर्ता एवं उनके नेता जिन्हे सत्ता में बिचैलियापन से फुर्सत नही है, पहले वे गायों को पकडने में भगवा दुपट्टा डाल कर अपनी भूमिका निभाते थे अब वे भगवा दुपट्टे की आड में खुद ही दलाली कर गौवंश के अवैध परिवहन में सहयोग कर रहे हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश में जिले से होते हुए गुजरात की सीमा तक उपर से नीचे तक इनके दलाल फैले हुए है तथा इन तीनों सरकारों के बैनर तले, तथा उनके सरंक्षण में इस प्रकार का रैकेट चल रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, जितेन्द्र अग्निहोत्री, चन्द्रवीरसिंह राठौर, हमेचंद डामोर, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, आशीष भूरिया राजेश भट्ट, विनय भाबर, कलावती मेडा आदि ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए इसे एक शर्मनाक घटना बताया इसके लिये तीनों राज्यों की भाजपा सरकार को जिम्मेवार बताया ।
Trending
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
Prev Post