गिरफ्तारी के 29 वे दिन बाद मिली सुरेश जैन को हाईकोर्ट से जमानत ; लेकिन हाईकोर्ट ने रखी है यह शर्ते

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ एडिटर इन चीफ
पेटलावद के एक कथित अनाज घोटाले मे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ; समाजसेवी कहे जाने वाले ट्रांसपोर्टर सुरेशचंद्र जैन को अपनी गिरफ्तारी के 29 वे दिन इंदोर हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है ..उन पर प्रशाशन ने अधिकारियो के साथ मिलकर अनाज की हेराफेरी कथित तोर पर करने का आरोप लगाकर 5 सितंबर को गिरफ्तार कर पेटलावद की अदालत मे पेश किया था जहां से उनको जेल भेज दिया गया था ..बाद मे पेटलावद की सत्र न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी थी ..लेकिन इंदोर हाईकोर्ट ने 1 सितंबर को मामले मे जमानत की सुनवाई करते हुऐ सुरेशचंद्र जैन को कुछ कडी शर्तो के साथ जमानत दे दी है ।
इन शर्तो का रखना होगा ध्यान
हाईकोर्ट के जज ने सुरेशचंद्र जैन को जमानत देते हुऐ जो प्रमूख शर्ते रखी है वह इस प्रकार है –
1)- जिस केस मे सुरेशचंद्र जैन को नामजद किया गया है उस केस के ट्रायल के दोरान वे पूरा सहयोग करेंगे
2)- अभियोजन के दोरान बिना ठोस वजह या बेतुकी वजहों से मुकदमे की तारीख नही बढ़ायेंगे
3)- अभियोजन के दोरान किसी भी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश नही करेगे ओर न्यायालय को सहयोग करेगे
4)- जमानत अवधि के दोरान सुरेशचंद्र जैन के खिलाफ अन्य कोई मुकदमा या आपराधिक मामलो मे अपराध पंजीकृत नही होना चाहिऐ यानी अन्य किसी आपराधिक गतिविधियों मे वे शामिल नहीं होंगे ।
5)- अगर लगाई गयी शर्तो का उल्लंघन किया जायेगा तो दी गयी जमानत निरस्त की जा सकती है ।
पैंडमिक हालातो का शिकार भी हुऐ थे सुरेशचंद्र जैन
29 दिन जिला जेल झाबुआ मे रहने के दोरान सुरेशचंद्र जैन वर्तमान मे चल रहे पैंडमिक हालातो का भी शिकार हुऐ थे लेकिन उन हालातो से उभर भी आये थे ।
समर्थकों ने कंधे पर बैठाकर डांस कर मनाई खुशियाँ
कल दोपहर यह सुचना सार्वजनिक हो गयी थी कि सुरेशचंद्र जैन हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है उसके बाद उसके समथ॔को ने सोशल मीडिया पर खुशी के साथ पोस्ट डालनी शुरु कर दी थी ..ओर कल रात को जब सुरेशचंद्र जैन जेल से रिहा होकर मेघनगर ओर फुटतालाब पहुंचे तो उनके समथ॔को ने ढोल नगाडो के साथ डांस कर उनका स्वागत किया ..एक समथ॔क ने तो सुरेशचंद्र जैन को कंधे पर बैठाकर डांस किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।
इधर वाट्सएप ग्रुपो मे सांसद ओर बीजेपी नेताओ ने दी प्रतिक्रियांऐ
जमानत पर छुटे सुरेशचंद्र जैन के स्वागत ओर डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जैन के समथ॔को खुशी की तो उनके विरोधी नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दे रहे है एक वाट्सएप ग्रुप पर जब जैन को कंधे पर बैठाकर डांस करने का वीडियो डाला गया तो एक शख्स ने प्रतिक्रिया दी कि ” ऐसा कोन सी जंग जीतकर आ रहे है जो इनका स्वागत सत्कार किया जा रहा है” इस संदेश को कोड कर बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने अंग्रेजी मे प्रतिक्रिया दी कि आप सही है ओर आप ओर हम सभी मिलकर झाबुआ की समस्याओं को दुर करेगे ..युवा मोर्चा के भानु भूरिया ने भी पहली प्रतिक्रिया का समर्थन किया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.