गंदगी बनी ग्रामीणों की समस्या

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट – 

Screenshot_2015-06-28-07-33-30 Screenshot_2015-06-28-07-34-10 20150628_081125ग्राम खरडूबड़ी में जगह-जगह कचरे के ढेर के चलते अब परेशानियां बढ़ने लगी है। ग्राम में साफ-सफाई के अभाव के चलते चारों ओर कचरा दिखाई पड़ रहा है। इसका प्रमुख कारण यह भी है कि ग्रामीण घर का सारा कचरा सड़कों पर फेंक देते हैं, जिससे यह कचरा सड़कों तथा नालियों में चला जाता है। कचरा नालियों में जमा हो जाने से नालियों का गंदा पानी अब सड़कों पर फैल रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। ग्राम के पंच-सरपंच भी साफ-सफाई को लेकर सजग दिखाई नहीं है। ग्राम पंचायत ने आजतक साफ-सफाई के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया, जिससे की गांव के लोगों में सफाई को लेकर पे्ररित हो। वहीं ग्राम के सरपंच ने भी सफाई कर्मियों गांव में साफ-सफाई रखने के लिए कोई हिदायत दी हो। नतीजा अब गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बारिश के चलते इन गंदगी के ढेर से बदबू तो उठ ही रही है। साथ ही नालियां जाम होने के चलते अब मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे ग्राम खरडूबड़ी में बीमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। इस बारे में शंकरसिंह डामोर का कहना है कि पंच, सरपंच तथा सचिव को इस बारे कई बार शिकायतें की गई लेकिन गांव में साफ-सफाई के प्रति उनका कोई ध्यान नहीं है। वहीं गांव के मुकेश भूरिया ने बताया कि कुछ ग्रामीणों सड़क पर ही कपड़े धोते है जिससे सड़क पर गंदा पानी फैला रहता हैं। ग्राम पंचायत का ध्यान साफ-सफाई की ओर नहीं है। मेरे घर के आसपास की नाली में गंदगी जमा हो गई जिससे मैंने नालियां साफ की है। ग्राम पंचायत को चाहिए कि वह गांव में साफ-सफाई करवाए तथा गांव के लोगों को गांव में साफ-सफाई रखने के लिए कार्यक्रम चलाए जिससे की ग्रामवासी गांव में सफाई के लिए पे्ररित हो तथा घर का कचरा वे सड़कों पर न फेंके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.