खुमान को मिली जिले की पहली ई-रजिस्ट्री

- Advertisement -

6झाबुआ । प्रदेश में 1 जुलाई से संपत्ति का ई-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। झाबुआ जिलें में भी यह प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। झाबुआ जिले कि पहली ई-रजिस्ट्री खुमान पिता चतरिया निवासी धामनी कुका तहसील राणापुर को प्रदान की गई। बिक्री पत्र क्रेता को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता जिला पंचायत सीईओ श्री धनराजू एस. जिला पंजीयक लक्ष्मण सिंह गामड एवं वरिष्ठ उप पंजीयक वाजपेयी ने प्रदान की।

अब लाकर सुविधा हुई डिजीटलआम नागरिक भी बना सकेगे ई-लाॅकर
भारत शासन के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों के अभिलेखांे के सुगम संधारण हेतु डिजिटल लाकर की सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिको को शासकीय क्लाउड पर आवश्यक स्थान उपलब्ध होगा, जिसमें वे अपने महत्वपूर्ण अभिलेख की स्केन अथवा डिजिटल प्रति सुरक्षा के साथ रख सकंगे।

जाति प्रमाण पत्र की आॅन लाइन इंट्री सात दिवस में पूर्ण करवाये
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मंगलवार को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के अभियान की प्रगति की समीक्षा की एवं स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र आॅनलाइन बनवाने का कार्य 7 दिन में पूर्ण करवाने के लिए जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को निर्देश दिए।