कुल्हाडी से गाय का वध करने वाले 7 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

 राज सरतालिया@पारा

विगत दिनो पारा क्षेत्र के ग्राम छापरी रणवास मे गाय काटने का मामला प्रकाश मे आया था। जिसमे ग्रामीणो ने व विभिन्न संगठनो ने लामबंद्ध हो कर आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि उक्त गोवंश काटने के प्रकरण नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे बडी सफलता मिली है। पुलिस ने सभी सातो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया हैं।

यह था मामला–
22 जून के पारा नगर से करीब 22 किलामीटर दुर ग्राम छापरी रणवास मे फरियादर रामचन्द पिता पन्या वाखला ने सुबह साढे चार बजे गांव के ही पांच लोग  पारसिह पिता बुचा वाखला 57 वर्ष जाति , भीलु पिता मालु वाखला 34 वर्ष, नरसिह पिता सेना वाखला 39 वर्ष, सरदार पिता जोगडिया 24 वर्ष,हमीर पिता बुचा वाखला 57 वर्ष दलसिह पिता बुचा वाखला 55 वर्ष व तोलीया पिता लालु वाखला 31 सभी जाति भील निवासी छापरी रणवास को कुल्हाडी से कु्ररता पुर्वक गोवंश को काटते देखा जिसकी सुचना तत्काल पुलिस चौकी पारा को दि। चौकी पारा ने गोवंश अधिनियम 2004 कि धारा 4 व 9 के तहत अपराध पंजिबद्ध कर लिया था। सभी आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देश व एएसपी  व एसडीओपी झाबुआ के मार्गदर्शन मे एक टीम बनाई गई। जिसमे चौकी प्रभारी रमेश कोली, एएसआई मिथलेश वाजपेयी, प्रधान आरक्षक प्रेम चन्द, आरक्षक ललीत ऐलामसिह, करमसिह,उमेश ने ग्राम छापरी रणवास मे सुबह दबिश देकर सभी सातो  अरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हे कि उक्त घटना को लेकर विश्व हिन्दु परिषद समेत अन्य संगठनो ने आरोपीयो के विरुद्ध पुलिस चौकी पारा पर नाम जद रिर्पोट दर्ज करवा कर पुलिस अधीक्षक झाबुआ को भी आरोपीयो को तत्काल हिरासत में लेने के लिए ज्ञापन दिया था।

)