झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उपचुनाव मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया आगामी 3 नवंबर को झाबुआ कलेक्टरेट में जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र के रतलाम-सैलाना, झाबुआ एवं अलीराजपुर तथा रतलाम ग्रामीण के आठों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव तथा राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव मोहनप्रकाश, दिग्विजय सिंह के अतिरिक्त प्रदेश के सांसद, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कमलनाथ तथा पूर्व सांसद सुरेश पचोरी के अतिरिक्त अनेक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मोजूर रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने एवं कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बताया कि भूरिया के पर्चा दाखिल करने के पूर्व ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आने वाले हजारों हजार कार्यकर्ताओं की एक विशाल आमसभा स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल प्रांगण में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। इसके बाद नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एक विशाल रैली उक्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेताओं के सानिध्य में निकाली जाएगी। जो कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचने के बाद भूरिया जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने नामजदगी का पर्चा प्रस्तुत करेंगे। भूरिया के पर्चा दाखिल करने पर अधिक से अधिक कांग्रेसजनों एवं क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के एवं सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस माह रैली हेतु उनको अपने दायित्व सोंपे गए हैं। वहीं महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस तथा शहर कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की भव्यता हेतु अपने अथक प्रयास जारी कर दिये है।
Trending
- उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, उपभोक्ताओं की समस्या भी सुनी, स्टॉक की जांच की
- गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बंद रहा खवासा, व्यापारियों ने दिया समर्थन
- बिजली के खंभे से टच था मेन लाइन का तार, रहवासियों व लाइनमेन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने 6 दिसंबर शौर्य दिवस के उपलक्ष में निकाली वाहन रैली
- चार पहिया वाहनों के पहिये चोरी की घटनाओं में इजाफा
- करणी सेना ने किया बामनिया बंद का आह्वान, इस दिन बंद रहेगा बामनिया
- करणी सेना केे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजपुत समाज ने जंगी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
- सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में पेटलावद में फूका जाएगा पुतला…..
- सिर मुड़ाते ओले गिरे कहावत हो रही है कृषकों के साथ, मामला मावठे से कपास की फसल खराब होने भाव और गिरने का
- विधानसभा चुनाव की धुंध छंटी मौसम में धुंध कायम