झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उपचुनाव मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया आगामी 3 नवंबर को झाबुआ कलेक्टरेट में जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र के रतलाम-सैलाना, झाबुआ एवं अलीराजपुर तथा रतलाम ग्रामीण के आठों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव तथा राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव मोहनप्रकाश, दिग्विजय सिंह के अतिरिक्त प्रदेश के सांसद, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कमलनाथ तथा पूर्व सांसद सुरेश पचोरी के अतिरिक्त अनेक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मोजूर रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने एवं कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बताया कि भूरिया के पर्चा दाखिल करने के पूर्व ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आने वाले हजारों हजार कार्यकर्ताओं की एक विशाल आमसभा स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल प्रांगण में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। इसके बाद नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एक विशाल रैली उक्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेताओं के सानिध्य में निकाली जाएगी। जो कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचने के बाद भूरिया जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने नामजदगी का पर्चा प्रस्तुत करेंगे। भूरिया के पर्चा दाखिल करने पर अधिक से अधिक कांग्रेसजनों एवं क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के एवं सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस माह रैली हेतु उनको अपने दायित्व सोंपे गए हैं। वहीं महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस तथा शहर कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की भव्यता हेतु अपने अथक प्रयास जारी कर दिये है।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया