कठिठवाडा को मिल ही गई एंबुलेंस की सोगात

- Advertisement -

क्या कठिठवाडा को फिर से मिलेगी छीन चुकी 108 की फिर से सोगात जानिए एक क्लिक में http://jhabuanews.com/?p=2863

————————-

अगर आप जानना चाहते है कि जनहित के मुद्दों पर “अलीराजपुर लाइव” की पहल को तो ऊपर दी गई लिंक जरुर पढे फिर हमारी यह खबर पढ़े ।

————————-

अलीराजपुर लाइव के लिऐ कठिठवाडा से गोपाल राठोड की रिपोर्ट ॥ अलीराजपुर जिले के कठिठवाडा इलाके के लोगो को अब एक बार फिर से बीमारो के लिऐ चिकित्सकीय सहायता के लिऐ ” एंबुलेंस” की सोगात मिल गई है हालाँकि 108 की सेवा पहले शाशन द्वारा स्वीकृत थी लेकिन पूव॔ कलेक्टर एन पी डेहरिया के समय कठिठवाडा मे 108 की अनुपयोगीता बताकर उसे वापिस छीन लिया गया था तब से इलाके के लोग खासे परेशान थे ओर कलेक्टर शेखर वर्मा से गुहार लगा रहे थे कि आपातकालीन सुविधा प्रदान की जाये । कलेक्टर ने क्षेत्र की मांग को जायज मानते हुऐ एक एंबुलेंस उपलब्ध करवा दी ।यह एंबुलेंस जोबट से आई है ओर वहाँ 108 की सुविधा मोजूद है इसलिए हाल फिलहाल कठिठवाडा को एंबुलेंस दे दी गई है साथ ही साथ कलेक्टर शेखर वर्मा ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि कठिठवाडा को 108 की सुविधा फिर से देने का प्रस्ताव शाशन को भेजा जा रहा है वहाँ से स्वीकृती प्राप्त होने तक यह एबुलेंस सुविधा देगी । एंबुलेंस आज कठिठवाडा पहुँच गई जिससे इलाके के लोग काफी खुश है ओर उन्होंने कलेक्टर की सहृदया को लेकर उनका आभार माना ओर कलेक्टर तक सही तरीके से इलाके का मुद्दा उठाने के लिऐ अलीराजपुर लाइव को धन्यवाद कहा ।बीएमओ डा संदीप चोपडा ने कहा कि इह एंबुलेंस के आने से हम मरीजों को त्वरित ओर समय पर इलाज उपलब्ध करवा सकेंगे ।IMG-20150421-WA0379