झाबुआ। शांति व प्रेम के देवता येसु मसीह के प्राणों के त्याग का पर्व गुड फ्राईडे पर्व दोपहर तडके स्थानीय न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में दोपहर 1 बजे से क्रुस मार्ग का आरंभ हुआ, समाज के लोगों द्वारा अपने पापों को याद करते हुए क्षमा पूर्ण हृदय व घुटने टेके आंखों में आंसू लिए उन क्षणों को याद किया जब यीशू मसीह जो कि बेगुनाह थे वे अपने प्राणों को न्योछावर कर रहे थे, वह भी उनके लिए जिनकी उन्होंने मदद की थी। धीरे धीरे पहले क्रुस मार्ग से चोदहवें विश्राम तक समाज के अनुयायियों ने प्रभु यीशू का क्रुस उठाया व प्रार्थना की और उस समय को याद किया जैसा इसा मसीह ने अपनी क्रुस यात्रा के दौरान किया था और कलवारी पहाडी की ओर बढ़े थे। पूरा समाज इस यात्रा के दौरान नतमस्तक हो कर जिस प्रकार यीशू ने कोडों की मार कांटों का मुकुट, क्रुस का भार, बार बार यात्रा के दौरान गिरना, उन पर थुंका जाना, अपशब्द कहा जाना सहा होगा वह भी इस पानी मनुष्यों के लिए इस क्रुस यात्रा का संदेश यह था कि मनुष्यों को अपने पापों का प्रायश्चित अपने जीवन में ही कर लेना चाहिए। क्रुस यात्रा का आरंभ अलग अलग दलों द्वारा किया गया।
किया कडवा पानी वितरित
वैभव खराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिस्सा बलिदान के पश्चात समुदाय के लोगों द्वारा कडवें पानी का सेवन कर धार्मिक लाभ लिया गया। कडवें पानी की व्यवस्था माता मरियम समिति द्वारा की गई। आगे की जानकारी देते हुए बताया कि जब प्रभु येसु के क्रुस पर अंतिम समय में उनकों प्यास लगी तब सैनिकों द्वारा सरकंडे में खटटी अंगूरी पिलाई गई उसी क्षण की याद करते हुए समाज के धर्मावलंबियों द्वारा कडवें पानी का सेवन किया जाता है।
Trending
- थांदला की बेटी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान पाने पर मिला सम्मान
- जीवन में किसी भी परिस्थिति आ जाऐ धर्म को नहीं छोड़ना चाहिए:-पं. शैलेंद्र शास्त्री
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पौधारोपण और सफाई अभियान चलाया
- आगजनी की घटना में बेजुबान जानवर जल कर हुई खाक, मौके पर नहीं पहुंचे बड़े प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी
- उमराली बयडा हनुमान मंदिर के पीछे राहगिर को दिखा तेंदुआ, पुलिस चौकी पर दी सूचना
- जोबट एसडीएम अर्थ जैन, नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण
- शिव की कथा व्यथा मिटाती है, वह त्याग सिखाती है: पंडित शैलेंद्र शास्त्री
- हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर डाबडी में टूटे मिले ताले
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
- स्वच्छता अभियान को लेकर की गई बैठक, स्वच्छता को लेकर दिलाई शपथ