झाबुआ। परम् पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित जैन तीर्थ ऋषभदेव बावन जिनालय में परम् पूज्य मालव भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर मसा की 73वीं जन्म जयंती शनिवार को तप-जप एवं आराधना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सामूहिक सामायिक, मदर टेरेसा आश्रम पर फल वितरण के साथ ही श्री संघ एवं नवरत्न परिवार की ओर से गुरू गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। पूज्य आचार्यश्री के 73वें जन्म जयंती के अवसर पर पर शनिवार को प्रात: साढ़े 6 बजे भक्तामर पाठ किया गया। शांतिनाथ भगवान की स्नात्र पूजन के बाद आरती उतारी गई। कई श्रद्धालुओं ने एकासना एवं आयंबिल का तप किया। दोपहर में श्राविकाओं ने सामूहिक सामायिक एवं श्री नवकार महामंत्रजी का जाप किया गया। इस अवसर पर श्री संघ के रतनलाल सकलेचा, सोहनलाल कोठारी, प्रदीप जगावत, जयेश कांठी, महेश संघवी, वागमल कोठारी एवं नवरत्न परिवार से अध्यक्ष अर्पित चौधरी, शशांक संघवी, रितेश कोठारी, धर्मेन्द्र कोठारी, अंकित कोठारी, विपुल जैन, उल्लास जैन आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन सुश्रावक संजय मेहता ने किया। आभार अनिल रूनवाल ने माना। सभा पश्चात् नवरत्न परिवार को श्री संघ द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया। दोपहर ढाई बजे मदर टेरेसा आश्रम में श्री संघ के युवा पहुंचे।
मालवा महासंघ के जिला प्रभारी यशवंत भंडारी ने आश्रम में निवासरत लोगो एवं सेवकों को बताया कि श्री संघ द्वारा आश्रम में आचार्य श्री नवरत्न सागरजी का पहला जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिस तरह मदर टेरेसा है, उसी तरह आचार्यश्री भी महान संत है। वे संतों में कोहीनूर रत्न के समान है। उनके जीवन के बारे में जितना बखान किया जाएगा, उतना ही कम है।
Trending
- पीएमश्री कन्या हाईस्कूल की छात्राओं ने शिव मंदिर परिसर में किया पौधारोपण
- गुरु के बताए मार्ग पर चलें, सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एसएल देवड़ा
- नवचेतना विस्तार केन्द्र में गुरु पूर्णिमा पर यज्ञ, आरती का आयोजन किया
- शिशु मंदिर में आचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव
- कैबिनेट मंत्री चौहान की पहल से बनेंगे हाईटेक जनपद पंचायत भवन
- घर में सो रहे परिवार पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, परिवार की आंखों के सामने लूट की वारदात को अंजाम दिया
- दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत
- एसडीएम ने छकतला में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा
- एक जगह पर 8 से 10 साल से पदस्थ हॉस्टल अधीक्षकों का स्थानांतरण किया जाए : जयस
- चोरी का माल बेचने और खरीदने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, 12 लाख का माल जब्त किया
Next Post