झाबुआ। परम् पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित जैन तीर्थ ऋषभदेव बावन जिनालय में परम् पूज्य मालव भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर मसा की 73वीं जन्म जयंती शनिवार को तप-जप एवं आराधना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सामूहिक सामायिक, मदर टेरेसा आश्रम पर फल वितरण के साथ ही श्री संघ एवं नवरत्न परिवार की ओर से गुरू गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। पूज्य आचार्यश्री के 73वें जन्म जयंती के अवसर पर पर शनिवार को प्रात: साढ़े 6 बजे भक्तामर पाठ किया गया। शांतिनाथ भगवान की स्नात्र पूजन के बाद आरती उतारी गई। कई श्रद्धालुओं ने एकासना एवं आयंबिल का तप किया। दोपहर में श्राविकाओं ने सामूहिक सामायिक एवं श्री नवकार महामंत्रजी का जाप किया गया। इस अवसर पर श्री संघ के रतनलाल सकलेचा, सोहनलाल कोठारी, प्रदीप जगावत, जयेश कांठी, महेश संघवी, वागमल कोठारी एवं नवरत्न परिवार से अध्यक्ष अर्पित चौधरी, शशांक संघवी, रितेश कोठारी, धर्मेन्द्र कोठारी, अंकित कोठारी, विपुल जैन, उल्लास जैन आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन सुश्रावक संजय मेहता ने किया। आभार अनिल रूनवाल ने माना। सभा पश्चात् नवरत्न परिवार को श्री संघ द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया। दोपहर ढाई बजे मदर टेरेसा आश्रम में श्री संघ के युवा पहुंचे।
मालवा महासंघ के जिला प्रभारी यशवंत भंडारी ने आश्रम में निवासरत लोगो एवं सेवकों को बताया कि श्री संघ द्वारा आश्रम में आचार्य श्री नवरत्न सागरजी का पहला जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिस तरह मदर टेरेसा है, उसी तरह आचार्यश्री भी महान संत है। वे संतों में कोहीनूर रत्न के समान है। उनके जीवन के बारे में जितना बखान किया जाएगा, उतना ही कम है।
Trending
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
- जनजाति गौरव दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन में बोले वक्ता- महिलाओं ने ही अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को जीवित रखा
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
- चोरों के हौसले बुलंद, कुएं में से फिर निकाल ले गए वाटर सप्लाई की मोटर
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
Next Post