अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

- Advertisement -

झाबुआ, अब्दुल वली खान की रिपोर्टः झाबुआ जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने इसके अलावा अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी जब्त कर लिया है। यह शराब गुजरात भेजी जा रही थी।

पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी एम. एल. भाटी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक और आला अफसरों के मार्गदर्शन में घेराबंदी कर इन दो तस्करों को धरदबोचा। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार दोपहर 12 बजे स्थानीय विदेशी शराब दुकान से गुजरात जा रही शराब की 150 पेटी को कालियां गांव से पकड़ा। पुलिस ने कालिया गांव के पुराने आरटीओ के पास कार्रवाई करते हुए 90 हजार रूपए कीमत की शराब तथा वाहन 6 लाख के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को देख वाहन चालक एवं उसके साथी पुलिस को देखकर वाहन सड़क पर खड़ा कर भागने लगे तब पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वाहन चालक महेश पिता सुरेश ओदनिया उम्र 35 वर्ष देसाइवाडा दाहोद एवं प्रकाश पिता वालसिंह मावी 22 वर्ष निवासी भाटीवाड़ा गुजरात को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

एक आरोपी स्थानीय विदेश शराब दुकान का विजय सोनी पिता रतीराम सोनी निवासी भोपाल मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी एमएल भाटी, हेड कांस्टेबल नीरज सागर, आर. ओम प्रकाश, सोहन, कमल, मांगीलाल गणावा आदि लोगों ने सराहनीय योगदान दिया।

illegal liquor in gujarat 02 (1)

illegal liquor in gujarat 02 (2)

illegal liquor in gujarat 03