झाबुआ Live के लिए ” राणापुर” से ” मयंक गोयल” की रिपोर्ट ।
बरामद पिकअप
राणापुर पुलिस को कुछ देर पूर्व किसी शख्स ने सूचना दी कि टाण्डी रोड पर कुछ लोग अवैध रूप से गाय ले जा रहे है। तुंरत एसआई विपिन वर्मा टीम के साथ मोके पंहुचे वहा से पिकअप वाहन mp.09.ge.7686 को पकड़ा गया। जिसमे अवेध रूप भरे 9 गाय पाई गई। गाड़ी के ड्राइवर ऱाघु पिता रतन अमलियार निवासी वाढलीपाड़ा को पकड़ा गया। उसने बताया की वह बड़ी सजवानी से गए भरकर पिटोल में कही खाली करने जा रहा था । उसने बताया की उसके आगे एक और पिकअप और साथ में थी वह आगे निकल गई । पुलिस ने गायो को राज राजेन्द्र गोपाल गोशाला को सोंप दैया है आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हे।